श्रीनिवासन की बेटी रूपा का टीएनसीए अध्यक्ष बनना तय

Srinivasans daughter Roopa set to become TNCA president
श्रीनिवासन की बेटी रूपा का टीएनसीए अध्यक्ष बनना तय
श्रीनिवासन की बेटी रूपा का टीएनसीए अध्यक्ष बनना तय

चेन्नई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ का तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।

टीएनसीए की 26 सितम्बर को होने वाली वार्षिक आम सभा (एजीएम) बैठक में रूपा का बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त किसी इकाई की पहली महिला अध्यक्ष बनना तय है।

इस संबंध में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि रविवार को यहां हुई टीएनसीए कार्यकारिणी की बैठक में फैसला किया गया। अब इस बात की संभावना ना के बराबर है कि श्रीनिवासन की बेटी रूपा को किसी तरह का विरोध का सामना करना पड़ेगा। नामांकन की अंतिम तिथि 24 सितम्बर है।

विभिन्न पदों के लिये जो अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं उनमें आर. एस. रामास्वामी (उपाध्यक्ष), के. ए. शंकर (संयुक्त सचिव) और जे. पार्थसारथी (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं।

शनिवार को राजकोट में शाह परिवार ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ पर अपना दबदबा बरकरार रखा। बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह के बेटे जयदेव शाह सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं।

Created On :   22 Sept 2019 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story