स्टार इंडिया ने 16,347.5 करोड़ में खरीदे IPL के ब्रॉडकास्ट राइट्स

Star India wins IPL media rights for next five years
स्टार इंडिया ने 16,347.5 करोड़ में खरीदे IPL के ब्रॉडकास्ट राइट्स
स्टार इंडिया ने 16,347.5 करोड़ में खरीदे IPL के ब्रॉडकास्ट राइट्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टार इंडिया ने सोमवार को 16,347.5 करोड़ रुपये (2.5 अरब डॉलर) की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए आईपीएल के 2018 से लेकर 2022 तक के सभी प्रसारण अधिकारों को अपने नाम कर लिया है। इस नीलामी के दौरान अमेजॉन, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया, ट्विटर, याहू, फेसबुक, स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स, स्काई, डिस्कवरी, रिलायंस जियो और ब्रिटिश टेलीकॉम जैसी कुल 24 दिग्गज राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया था। विश्व स्तर पर आयोजित इस नीलामी में स्टार इंडिया ने सबसे बड़ी बोली लगाई है। बीसीसीआई ने सोमवार को इस नीलामी की पुष्टि की है। 

स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा कि वो इन प्रसारण अधिकारों को हासिल करने के बाद देश में खेल के विकास के लिए अब और अधिक जिम्मेदार होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की 2008 से अब तक आईपीएल के स्वरुप में काफी बड़े बदलाव आए हैं और यह दावेदारी उस बदलाव की एक झलक मात्र है।

24 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से आए थे आवेदन
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया अधिकारों को तीन भागों में बांटा था, जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार, डिजिटल अधिकार और विदेशों के टीवी तथा डिजिटल अधिकार शामिल थे। जिसकी नीलामी में हिस्सा लेने के लिए विश्वभर की 24 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से बीसीसीआई को आवेदन प्राप्त हुए थे। नीलामी के दौरान स्टार इंडिया ने बोली लगाते हुए आईपीएल के पांच वर्षों के सभी वैश्विक टीवी और डिजीटल प्रसारण अधिकार खरीद लिए हैं।

पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के पास थे मीडिया अधिकार
बता दें कि इससे पहले आईपीएल के मीडिया अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के पास थे, जबकि डिजिटल अधिकार स्टार इंडिया के पास थे। दोनों कंपनियों के ये अधिकार इसी वर्ष में समाप्त हो रहे हैं। हालांकि सोनी चैनल ने 2009 में 1.63 अरब डॉलर में आईपीएल के प्रसारण अधिकारों को नौ साल के लिए वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से खरीदा था। वहीं उसके एक वर्ष पूर्व वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने 10 साल के लिए बीसीसीआई से आईपीएल के सभी प्रसारण अधिकार को खरीदा था।

 

Created On :   4 Sept 2017 9:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story