गावस्कर समेत 4 कमेंटेटरों को देना होगा हलफनामा, BCCI का नया फरमान

Sunil Gavaskar with 3 other commentators will give Affidavit
गावस्कर समेत 4 कमेंटेटरों को देना होगा हलफनामा, BCCI का नया फरमान
गावस्कर समेत 4 कमेंटेटरों को देना होगा हलफनामा, BCCI का नया फरमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को हलफनामा देना होगा कि उनके लोढ़ा पैनल की सिफारिशों के अनुरूप किसी तरह का ‘हितों का टकराव’ नहीं है। यह हलफनामा गावस्कर के अलावा BCCI के कमेंटेटर पैनल में शामिल अन्य सदस्यों को भी देना है।

BCCI अपने सूचीबद्ध कमेंटेटरों के लिए चार नामों पर सहमत है। ये हैं सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, मुरली कार्तिक और हर्षा भोगले। इनमें से भोगले की 2016 में WorldT-20 कप के पहले से BCCI से ठन गयी थी और इस तरह से वह एक साल से अधिक समय बाद वापसी करेंगे। COA सदस्य डायना एडुल्जी ने कहा कि ‘हितों के टकराव’ से जुड़े सभी मसलों पर भी गौर किया जा रहा है। यही कारण है कि BCCI ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर इन चारों के नाम की घोषणा नहीं की है।

उन्होंने आगे कहा है कि हमने नामों पर चर्चा की, लेकिन इन पर अंतिम फैसला नहीं किया गया। हमें हितों के टकराव के नियम को अच्छी तरह से समझने की जरूरत है। हम अब भी नहीं जानते कि किसके क्या हित हैं। वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी नामों पर सहमति बन गयी है, लेकिन चारों सूचीबद्ध कमेंटेटरों को शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे। उन्हें यह घोषित करना होगा कि उनका खिलाड़ियों के प्रबंधन से जुड़ी किसी फर्म से कोई रिश्ता नहीं है। BCCI एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘BCCI किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता है। लोढ़ा सुधारों में स्पष्ट लिखा है कि BCCI से जुड़े किसी भी व्यक्ति का किसी भी तरह का हितों का टकराव नहीं होना चाहिए। हमें याद होना चाहिए कि COA के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा ने अपने त्यागपत्र में गावस्कर की प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप में भागीदारी का मसला उठाया था। 

Created On :   9 Aug 2017 10:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story