बदले अंदाज में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, कोहली ने ICC से की अपील

डिजिटल डेस्क, पल्लेकल। इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू होने जा रहा है। तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से बढ़त बनाए हुए है। इंडिया के पास तीसरा टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रचने का सुनहरा मौका भी है। यही कारण है कि कल बिल्कुल ही बदले अंदाज और बदले खिलाड़ियों के साथ टीम मैदान में उतरने वाली है।
इस बीच रवींद्र जडेजा को एक मैच के लिए निलंबित किए जाने के बाद शुक्रवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ICC से अपील की है कि खिलाड़ियों की आचार संहिता से जुड़े नियमों को लागू करने को लेकर अधिक निरंतरता हो। कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां से आगे बढ़ते हुए खिलाड़ियों को अधिक जागरुक होना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि अब से दिशानिर्देश समान होंगे क्योंकि यह स्थिति के अनुसार बदलने नहीं चाहिए।’
50 साल बाद इंडिया रचेगा इतिहास
अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो करीब 50 साल बाद ऐसा होगा कि भारतीय टीम विदेशी जमीन पर 3 टेस्ट मैत जीतेगी। इससे पहले 1968 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया था। तब मंसूर अली खान पटौदी भारतीय टीम के कप्तान हुआ करते थे। इसके अलावा अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो एक और बड़ी कामयाबी ये भी होगी कि विदेशी जमीन पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में व्हाइटवॉश का ये पहला मौका होगा।
इंडिया टीम के प्लेइंग 11 में बदलाव
कल इंडिया टीम के प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव दिखेगा। अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है तो कप्तान विराट कोहली अपनी टीम में भुवनेश्वर कुमार को जगह दे सकते हैं। एक मैच के बैन की वजह से रवींद्र जडेजा टीम से बाहर हैं। उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।



Created On :   11 Aug 2017 10:32 PM IST