भारतीय एसो अल्बेन ने रचा इतिहास, जूनियर ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

teen cyclist esow alben has won India’s first ever cycling medal
भारतीय एसो अल्बेन ने रचा इतिहास, जूनियर ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
भारतीय एसो अल्बेन ने रचा इतिहास, जूनियर ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
हाईलाइट
  • अल्बेन जूनियर ट्रैक साइकलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।
  • अल्बेन भारत की ओर से यह पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • भारत के युवा साइक्लिस्ट एसो अल्बेन ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारत के युवा साइक्लिस्ट एसो अल्बेन ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। अल्बेन ने स्विट्ज़रलैंड के Aigle में आयोजित हुए UCI जूनियर ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया। इसी के साथ अल्बेन भारत की ओर से यह मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 17 वर्षीय अल्बेन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के रहने वाले हैं।

अल्बेन ने एक कठिन स्प्रिंट में चेक रिपब्लिक के जकूब स्टास्टनी को कड़ी टक्कर दी। अंतिम स्प्रिंट में वह रिपब्लिकन खिलाड़ी को लगभग पछाड़ने की स्थिति में पहुंच गए थे, पर चूक गए। रिपब्लिकन खिलाड़ी ने अल्बेन को 0.017 सैकंड के मामुली अंतर से मात दी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं अल्बेन को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। कजाकिस्तान के साइक्लिस्ट एंड्री चुगे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। अल्बेन फाइनल में पहुंचने से पहले, फर्स्ट राउंड के हीट में टॉप पर चल रहे थे। पहले राउंड में उन्होंने 200 मीटर के लिए 10.851 सेकेंड का समय लिया था पर फाइनल में वह इसे बरकरार नहीं रख पाए।

 

 

सिल्वर मेडल जीतने के बाद अल्बेन ने कहा, "मैं सिर्फ आगे रहना चाहता था। मैं किसी भी दुर्घटना से बचना चाहता था और यही मेरा प्लान था। मैं गोल्ड जीत सकता था, लेकिन मैं अभी भी खुश हूं। मुझे खुशी है कि मैंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता।" हालांकि वह मयूर पवार और जेम्स केथलपक्कम सिंह के साथ पुरुषों की टीम स्प्रिंट इवेंट में जीतने में नाकाम रहे।

जूनियर स्प्रिंट श्रेणी में विश्व नंबर 1 बनने वाले अल्बेन ने भारत के राष्ट्रीय साइकिलिंग अकादमी के स्पोर्ट्स अथॉरिटी में ट्रेनिंग ली है। अल्बेन ने इससे पहले एशियाई चैम्पियनशिप में भी शानदार खेल दिखाया था। वहीं 2018 में उन्होंने दो-दो प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। अल्बेन ने पहले तो कोटबसर स्प्रिंट कप 2 में जीत हासिल की और इसके बाद GP Brno ट्रैक साइकिलिंग भी जीता था। 

 



भारत के खेल मंत्रालय ने इस युवा साइक्लिस्ट को बधाई देते हुए कहा, "take a bow, एसो! आपने वर्ल्ड जूनियर ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप 2018 में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत देश आपके इस उपलब्धि से काफी रोमांचित है।" वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत से खुश खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी अल्बेन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "वेल डन, ESOW! उल्लेखनीय उपलब्धि! मेरी और इस देश की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप और भी कई मेडल जीतें।"

Created On :   17 Aug 2018 11:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story