तारीफ: ब्रेट ली ने कहा, तेंदलुकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कैलिस सर्वश्रेष्ठ पूर्ण खिलाड़ी

Tendulkar best batsman, Kallis best full player
तारीफ: ब्रेट ली ने कहा, तेंदलुकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कैलिस सर्वश्रेष्ठ पूर्ण खिलाड़ी
तारीफ: ब्रेट ली ने कहा, तेंदलुकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कैलिस सर्वश्रेष्ठ पूर्ण खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर सबसे अच्छे बल्लेबाज की रेस में उनके हिसाब से वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा से आगे हैं। ली ने साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस उनकी नजर में महान पूर्ण क्रिकेटर हैं। ली ने जिम्बाब्वे के पूर्व गेंदबाज पोमी म्बांग्वा से बात करते हुए कहा, आप सचिन के बारे में सोचते तो ऐसा लगता है कि उनके पास काफी समय था।

उन्होंने कहा, क्रिकेट में समय को समझाने का सबसे अच्छा उदाहरण है कि ऐसा लगता था कि सचिन रिटर्न क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हों, स्टम्प के पास से। ऐसा लगता था कि मेरे खिलाफ उनके पास काफी समय है। मेरी नजर में वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

उन्होंने कहा, इसके बाद लारा हैं, वह बेहद आक्रामक थे। आप चाहे कितनी भी तेज उन्हें गेंद डाल लो वो आपको मैदान के अलग-अलग कोने में छक्का मार देंगे। ली ने कहा, जब आप महान बल्लेबाजों की बात करते हो तो लारा और सचिन काफी करीब हैं। मेरे विचार में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरी नजर में सम्पूर्ण क्रिकेटर कैलिस हैं।

 

Created On :   26 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story