टेनिस : भारत का फेड कप मैच चीन के बजाय अब कजाकिस्तान में होगा

Tennis: Indias Fed Cup match will now be in Kazakhstan instead of China
टेनिस : भारत का फेड कप मैच चीन के बजाय अब कजाकिस्तान में होगा
टेनिस : भारत का फेड कप मैच चीन के बजाय अब कजाकिस्तान में होगा
हाईलाइट
  • टेनिस : भारत का फेड कप मैच चीन के बजाय अब कजाकिस्तान में होगा

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने फेड कप मैचों को चीन के बजाय अब कजाकिस्तान में आयोजित कराने का फैसला किया है। एआईटीएफ महासचिव हिरणमय चटर्जी ने आईएएनएस से कहा, आईटीएफ ने कहा है कि मैचों को कजाकिस्तान स्थानांतरित किया गया है। चीन में कोराना वायरस के कारण आपात चिकित्सा स्थिति पैदा होने के चलते अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने आईटीएफ को पत्र लिखकर फेड कप टूर्नामेंट के स्थान को बदलने या इसे स्थगित करने का अनुरोध किया था।

यह टूर्नामेंट पहले चार फरवरी से डोंगुआन में होना था। कोरोना वायरस से चीन में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है। भारतीय टीम को सानिया मिर्जा के बिना ही इस टूर्नामेंट के लिए कजाकिस्तान का दौरा करना पड़ सकता है। सानिया को पिंडली की चोट के कारण आस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के पहले दौर के मैच से हटना पड़ा था। फेड कप में सानिया के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट पाने का मौका है। वह चार साल बाद भारतीय फेड कप टीम में लौटी हैं।

 

Created On :   26 Jan 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story