टेनिस : चोटिल हालेप वुहान ओपन से बाहर

Tennis: Injured Hallep out of Wuhan Open
टेनिस : चोटिल हालेप वुहान ओपन से बाहर
टेनिस : चोटिल हालेप वुहान ओपन से बाहर

बीजिंग, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। विंबलडन चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण यहां जारी वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व वर्ल्ड नंबर वन हालेप टूर्नामेंट के तीसरे राउंड के मैच में कजाकिस्तान की एलेना रिबाकीना के खिलाफ पहले सेट में 4-5 से पीछे थीं, तभी वह आगे अपना खेल जारी नहीं रख पाईं और मुकाबले से हट गईं।

इस बीच, टॉप सीड आस्ट्रेलिया की एशले बार्टी ने सोफिया केनिन को 6-3, 7-5 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

तीसरी सीड यूक्रेन की एलिना स्वीतोलिना भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रही हैं। यूएस ओपन और विंबलडन की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली स्वीतोलिना ने स्वेतलाना कुज्नेतसेवा को 6-4, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Created On :   25 Sept 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story