टेटे : हरमीत ने जीता इंडोनेशिया ओपन खिताब
By - Bhaskar Hindi |17 Nov 2019 4:00 PM IST
टेटे : हरमीत ने जीता इंडोनेशिया ओपन खिताब
मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। अनुभवी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रविवार को इंडोनेशिया ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
वर्ल्ड नंबर-104 हरमीत ने पुरुष एकल के फाइनल में हमवतन एंथोनी अमलराज को 4-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मौजूदा कॉमनवेल्थ चैंपियन हरमीत का साल का यह दूसरा खिताब है।
हरमीत ने क्वार्टर फाइनल में जापान के युतो किजीकोरी को 4-2 से और सेमीफाइनल में हांगकांग के सियू हेंग लाम को 4-2 के स्कोर ही हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
वहीं, अमलराज ने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के जोआओ मोंटेरिया को 4-0 से और सेमीफाइनल में सेनेगल के इब्राहिम डियाव को मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा था।
Created On :   17 Nov 2019 9:30 PM IST
Tags
Next Story