टेटे : भारत के जीत चंद्रा ने जीता अंडर 21 खिताब

Tete: Indias Jeet Chandra won the Under 21 title
टेटे : भारत के जीत चंद्रा ने जीता अंडर 21 खिताब
टेटे : भारत के जीत चंद्रा ने जीता अंडर 21 खिताब
हाईलाइट
  • टेटे : भारत के जीत चंद्रा ने जीता अंडर 21 खिताब

मस्कट(ओमान), 14 मार्च (आईएएनएस)। भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी जीत चंद्रा ने शनिवार को यहां वर्ल्ड नंबर-2 और हमवतन मानव ठक्कर को सीधे सेटों में हराकर ओमान ओपन में अंडर-21 पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी चंद्रा ने ठक्कर को महज 24 मिनट में 11-6, 11-7, 13-11 से हराया।

मानव ने सुरावाजुला स्नेहित को 7-11, 11-5, 11-8, 8-11, 14-12 से जबकि चंद्रा ने मानुष शाह को 11-8, 11-6, 11-7 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

इससे पहले, भारत के सीनियर खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए पुरुष एकल के प्री क्वॉर्टर फाइनल में बेलारूस के आलियाकसांद्र खानिन को 5-11, 11-5, 11-3, 11-5, 11-7 से मात दी।

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी हरमीत देसाई ने मिस्र के उमर असार को रोमांचक मुकाबले में 7-11, 11-13, 11-9, 11-6, 8-11, 11-5, 11-8 से हराया।

युगल मुकाबलों में शरत और देसाई की जोड़ी ने ओमान के मुहानाद अल बालुशी और असद अलराईसी को 11-4, 11-3, 11-7 से जबकि शाह और ठक्कर की जोड़ी ने बेलारूस के आलियाकसांद्र खानिन और पावेल प्लातोनोव को अंतिम आठ के मुकाबले में 12-10, 8-11, 11-8, 11-9 से पराजित किया।

दिया चिताली और अर्चना कामत ने भी महिला युगल के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

Created On :   14 March 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story