टेटे : यूएस ओपन में मुदित ने जीता कांस्य पदक

Tete: Mudit wins bronze at US Open
टेटे : यूएस ओपन में मुदित ने जीता कांस्य पदक
टेटे : यूएस ओपन में मुदित ने जीता कांस्य पदक

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी ने गुरुवार को टेक्सास के फोर्ट वर्थ कन्वेंशन सेंटर में खेली गई यूएस ओपन चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग में कांस्य पदक जीत टूर्नामेंट का समापन किया है।

मुदित कनाडा के मार्को मेदुजदुरोक के साथ खेल रहे थे। इन दोनों ने जापान के हिरोमित्सु कासासारा और फुजमुरा टोमोया को कड़ी टक्कर दी लेकिन 0-4 (4-11, 3-11, 5-11, 7-11) से हार कांस्य तक ही सीमित रह गए।

20 साल के मुदित का यह किसी अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) टूर्नामेंट में सीनियर स्तर पर पहला पदक है।

मुदित ने कहा, यह मेरे लिए यह विशेष जीत है क्योंकि यह मेरा आईटीटीएफ के सीनियर स्तर पर यूएस ओपन जैसे टूर्नामेंट में पहला पदक है। इससे मुझे लगातार कड़ी मेहनत करने की प्ररेणा मिलेगी। मैं इसके लिए एमपी सिंह और टीटीएफआई का शुक्रिया अदा करता हूं।

इस जीत के बाद मुदित अंडर-21 रैंकिंग में 199 स्थान की छलांग लगाने में सफल रहे हैं। वह 285 से अब 86वें स्थान पर आ गए हैं।

उनकी वर्ल्ड नंबर-248 रैंकिंग मेदुजुगोराक के साथ जोड़ी ने इस सप्ताह में कई शानदार जीतें हासिल की हैं। इस जोड़ी ने अमेरिका के तिनयारुई झांग और वांग झे को 17-15, 11-4, 10-12, 11-6 से मात दे विजयी शुरुआत की। इसके बाद इस जोड़ी ने पोर्टे रिको के बिरेली बुंधओं को कड़े मुकाबले में 11-6, 11-5, 10-12, 11-8 से हराया।

क्वार्टर फाइनल भी इस जोड़ी के लिए काफी मुश्किल रहा। लेकिन इस जोड़ी ने कड़ी मेहनत करते हुए अमेरिका के टिएन ये और सी झिगाओं की जोड़ी को 4:2 (11-9, 6-11, 11-6, 8-11, 11-9, 11-9) से हराया।

Created On :   20 Dec 2019 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story