- कर्नाटक में हरिद्वार कुंभ से वापस आने वाले लोगों के लिए RT-PCR टेस्ट किया गया अनिवार्य
- ISRO जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश
- कुंभ की अवधि में नहीं होगी कोई कटौती, समय सीमा पर ही समाप्त होगा मेला- उत्तराखंड सरकार
- कर्नाटक के पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा- स्वीमिंग पुल बंद हैं लेकिन शाही स्नान में नहा सकते हैं
- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाई की सप्लाई के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक
टोक्यो ओलम्पिक 2021 में होंगे या रद्द होंगे : सीनियर आईओसी अधिकारी

हाईलाइट
- टोक्यो ओलम्पिक 2021 में होंगे या रद्द होंगे : सीनियर आईओसी अधिकारी
डिजिटल डेस्क, ब्रूसेल्स। अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पक समिति (आईओसी) की कॉरडिनेशन समिति के चेयरमैन पिएरे ओलीवर बेकर्स -वियुजांट ने कहा है कि टोक्यो ओलिम्पक 2021 में तय की गई तारीखों पर होंगे अन्यथा इन्हें रद्द किया जाएगा। ओलीवर ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खेल अगले साल 23 जुलाई को शुरू हो जाएंगे और उन्होंने साथ ही कहा कि इस स्तर के टूर्नामेंट को एक बार से ज्यादा स्थगित करना असंभव है।
उन्होंने बेल्जियम के अखबार एल-एवेनीर से कहा, आज हर कोई इस बात को लेकर आश्वस्त है कि टूर्नामेंट 23 जुलाई 2021 को शुरू हो जाएगा। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खेल 2021 में हो सकेंगे अन्यथा नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा, इस तरह के प्रोजेक्ट को बार-बार स्थगित करना मुश्किल है क्योंकि इसमें काफी सारा पैसा खत्म होता है और कई हजार लोग इसमें जुड़े होते हैं।
इस बात को आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक भी पहले दोहरा चुके हैं कि अगर ओलिम्पक 2021 में 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच में नहीं होते हैं तो फिर इनके आयोजन के लिए दूसरा कोई प्लान नहीं है।