यूएफा ने चैंपियंस लीग फाइनल स्थगित किया

Uefa postpone Champions League final
यूएफा ने चैंपियंस लीग फाइनल स्थगित किया
यूएफा ने चैंपियंस लीग फाइनल स्थगित किया
हाईलाइट
  • यूएफा ने चैंपियंस लीग फाइनल स्थगित किया

डिजिटल डेस्क, नियोन (स्विटजरलैंड)। यूएफा ने कोरोनावायरस महामारी के चलते चैंपियंस लीग फाइनल को औपचारिक रूप से स्थगित कर दिया है। चैंपियंस लीग का फाइनल इंस्ताबुल में 30 मई को खेला जाना था। इससे पहले 17 और 18 मार्च को लीग के सेकेंड लेग के बाकी बचे चार मैचों को भी स्थगित कर दिया गया था।

यूएफा ने एक बयान में कहा कि 24 मई वियना में होने वाली महिला चैंपियंस लीग फाइनल और 27 मई को पोलैंड में होने वाली यूरोपा लीग फाइनल को भी स्थगित कर दी गई है। इन दोनों फाइनल की नई तारीखों को लेकर हालांकि अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

यूएफा के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरीन की अध्यक्षता में यूरोपियन फुटबाल के शेयरधारकों के साथ हुई बातचीत के बाद कहा गया कि नई तारीखों को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ग्रुप ने पहले ही नई कलैंडर की खोज शुरू कर दी है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

 

Created On :   24 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story