यूगांडा ने 3 राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट स्थगित

Uganda postponed 3 national football tournaments
यूगांडा ने 3 राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट स्थगित
यूगांडा ने 3 राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट स्थगित
हाईलाइट
  • यूगांडा ने 3 राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट स्थगित

डिजिटल डेस्क, कंपाला। यूगांडा फुटबाल महासंघ ने 17 से 21 मार्च के बीच होने वाले तीन देशों के फुटबाल टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फुटबाल महासंघ के कम्यूनिकेशन मैनेजर अहम हुसैन ने रविवार शाम को इस बात की जानकारी दी। हुसैन ने कहा, अब हम 24 से 28 मार्च के बीच यह टूर्नामेंट आयोजित कराएंगे।

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट कोरोनावायरस के कारण स्थगित किया गया है। साथ ही अन्य टीमों को तैयारी के लिए समय देने के लिए भी यह टूर्नामेंट स्थगित किया गया है। यूगांडा नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में मेजबान देश के अलावा माली और जाम्बिया की टीमें हिस्सा लेंगी।

 

Created On :   16 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story