फीफा वर्ल्ड कप : भारतीय टीम को विराट कोहली की शुभकामनाएं, इराक-अमेरिका टीमें भारत पहुंचीं

Under-17 FIFA world cup, iraq and america football team arrived in india
फीफा वर्ल्ड कप : भारतीय टीम को विराट कोहली की शुभकामनाएं, इराक-अमेरिका टीमें भारत पहुंचीं
फीफा वर्ल्ड कप : भारतीय टीम को विराट कोहली की शुभकामनाएं, इराक-अमेरिका टीमें भारत पहुंचीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में होने वाले अंडर 17 फीफा वर्ल्‍डकप के लिए अमेरिका और इराक की टीमें भारत पहुंच गई हैं। तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए भारतीय फुटबॉल टीम को शुभकामनाएं दी हैं। 15 सेकंड के इस विडियो में विराट ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "हमारे लड़के 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। उनका पहला मैच यूएसए के खिलाफ है।" उन्होंने कहा, "मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। पहले मैच और बाकी के टूर्नमेंट के लिए ऑल द वेरी बेस्ट। जाओ, जमकर खेलो और हमें गौरवान्वित करो।"

जानकारी के अनुसार 6 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे अंडर-17 फीफा वर्ल्‍डकप के लिए अमेरिका की 21 सदस्यीय फुटबॉल टीम भारत पहुंच गई। कोच जान हैकवर्थ की टीम कल रात दस बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी और सीधे टीम होटल चली गई। वहीं एशियाई चैम्पियन इराक की टीम भी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये भारत पहुंच गई है। टीम के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इराक अंडर-17 फुटबॉल टीम के 21 खिलाड़ियों के अलावा कोच के जातिर सहित छह सहयोगी स्टाफ कतर एअरवेज की विमान से कोलकाता पहुंचे। हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा के बीच टीम को होटल पहुंचाया गया।

  • अमेरिका ग्रुप-ए में मेजबान भारत, कोलंबिया और घाना के साथ है।
  • इराक ग्रुप-एफ में मैक्सिको, चिली और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के साथ है।
  • छह अक्टूबर को शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में 52 मैच होंगे।
  • इस टूर्नामेंट का पहला मैच 6 अक्टूबर को और फाइनल मुकाबला 28 अक्टूबर को खेला जाएगा।
  • टीम इंडिया की टक्कर 6 अक्टूबर को अमेरिका, 9 अक्टूबर को कोलंबिया और 12 अक्टूबर को घाना से होगी।
  • अमेरिका को भारत के साथ 6 अक्‍टूबर को पहला मैच खेलना है।
  • पहले दो मैच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेले जाएंगे जबकि तीसरा मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम पर होगा।
  • सबसे मुश्किल माने जा रहे ग्रुप-एफ में इराक की टीम आठ अक्टूबर को अपने पहले मैच में मैक्सिको के खिलाफ साल्ट लेक स्टेडियम में भिड़ेगी।

ग्रुप और टीमें

  • Group A : इंडिया, अमेरिका, कोलंबिया और घाना
  • Group B : पैराग्वे, माली, न्यूजीलैंड और टर्की
  • Group C : ईरान, गिनी, जर्मनी और कोस्टा रिका
  • Group D : DPR कोरिया, नाइजर, ब्राजील और स्पेन
  • Group E : होंडुरस, जापान, न्यू कैलेडोनिया और फ्रांस
  • Group F : इराक, मेक्सिको, चिली और इंग्लैंड

Created On :   2 Oct 2017 6:21 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story