यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप रविवार से

Utete 65th National School Games Table Tennis Championship from Sunday
यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप रविवार से
यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप रविवार से
हाईलाइट
  • यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप रविवार से

वड़ोदरा, 4 जनवरी (आईएएनएस)। जूनियर नेशनल चैम्पियन और भारत के नम्बर-2 टेबल टेनिस खिलाड़ी आदर्श छेत्री रविवार से यहां शुरू हो रही यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने की चाह लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

इस टूर्नामेंट का आयोजन सामा इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय स्कूल खेल महासंघ (एसजीएफआई) के तत्वाधान में किया जा रहा है।

आदर्श ने टूर्नामेंट के बीते संस्करण में अंडर-14 ब्वाएज कटेगरी में रजत पदक जीता था और इस साल वह यू-17 कटेगरी में सिंगल्स के अलावा दिल्ली के लिए टीम इवेंट में भी हिस्सा लेंगे।

आदर्श ने कहा, बीते संस्करण में मैं अच्छी लय में थे लेकिन दुर्भाग्य शे मैं फाइनल में हार गया था। यह टूर्नामेंट ऐसे स्कूली बच्चों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जो एक साल में अधिक टूर्नामेंट नहीं खेल पाते।

इस टूर्नामेंट का आयोजन यूटेटे और बड़ौदा टेबल टेनिस संघ (टीटीएबी) द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है। इसमें 38 इकाइयों से 968 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो छह टीम चैम्पियनशिप, लड़के और लड़कियों के छह व्यक्तिगत उम्र वर्ग (यू-14, यू-17 और यू-19) सहित कुल 12 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि करने वाले अन्य टॉप खिलाड़ियों में महाराष्ट्र के हविष असरानी और प्रीथा वर्तिकार और गुजरात के चित्राक्ष भट्ट और हर्षिल कोठारी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल से मुनमुन कुंडू और आकाश पाल ने भी इसमें खेलने की पुष्टि की है।

टीम चैम्पियनशिप में आठ ग्रुप होंगे। हर ग्रुप में चार या पांच टीमें होंगी। हर ग्रुप के विजेता को नॉकआउट खेलने का मौका मिलागै। व्यक्तिगत इवेंट्स नॉकआउट आधार पर होंगे।

Created On :   4 Jan 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story