विजय हजारे : बंगाल ने सर्विसेस को 4 विकेट से हराया

Vijay Hazare: Bengal defeated Services by 4 wickets
विजय हजारे : बंगाल ने सर्विसेस को 4 विकेट से हराया
विजय हजारे : बंगाल ने सर्विसेस को 4 विकेट से हराया

जयपुर, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। बंगाल ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के अपने मैच में शनिवार को यहां सर्विसेस को चार विकेट से पराजित किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेस ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए।

बंगाल ने लक्ष्य को छह विकेट खोकर 49.4 ओवर में हासिल किया।

सर्विसेस की शुरुआत दमदार रही। पहले विकेट के लिए रवि चौहान (49) और नकुल वर्मा (52) ने 89 रनों की साझेदारी की।

तीसरे विकेट के लिए राहुल सिंह ने 36 रन बनाए। मध्यक्रम में नकुल शर्मा (42) और मोहित अहलावत (23) ने अहम योगदान दिए जबकि दिवेश पठानिया 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

कप्तान रजत पालीवाल और पुलकित नारंग ने 15-15 रनों का योगदान दिया। बंगाल की ओर से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिया जबकि आकाश दीप को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की शुरुआत बेहतरीन रही। उसका पहला विकेट 83 के कुल योग पर श्रीवत्स गोस्वामी (36) के रूप में गिरा, लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन क्रीज पर टिके रहे और 106 रनों की अहम पारी खेली।

मध्यक्रम ने रिद्धिमान साहा ने सबसे अधिक 43 रन बनाए जबकि मनोज तिवारी ने 24 और सुदीप चटर्जी ने 25 रनों का योगदान दिया। शाहबाज अहमद 28 रनों पर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

सर्विसेस के लिए नारंग और अर्जुन शर्मा ने दो-दो विकेट लिए जबकि अन्य दो गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

Created On :   28 Sept 2019 8:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story