विजय हजारे ट्रॉफी : अर्पित ने सौराष्ट्र को दिलाई जीत

Vijay Hazare Trophy: Arpit wins Saurashtra
विजय हजारे ट्रॉफी : अर्पित ने सौराष्ट्र को दिलाई जीत
विजय हजारे ट्रॉफी : अर्पित ने सौराष्ट्र को दिलाई जीत

बेंगलुरू, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य क्रम के बल्लेबाज अर्पित वासवदा (नाबाद 92) ने एक छोर संभाले रखते हुए गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में यहां जस्ट क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में केरल को तीन विकेट से हरा दिया।

बारिश के कारण मैच को प्रति पारी 34 ओवरों का कर दिया गया था। केरल ने पहले खेलते हुए 34 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। सौराष्ट्र ने अर्पित की दमदार पारी के दम पर दो गेंद शेष रहते हुए सात विकेट खो लक्ष्य हासिल कर लिया।

अर्पित ने अपनी पारी में 85 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा हर्विक देसाई ने 31 और प्रेरक मांकड़ ने 30 रनों का योगदान दिया।

करेल के लिए संदीप वॉरियर, बासिल थम्पी और केएम. आसिफ ने दो-दो विकेट लिए।

केरल को विनूप मनोहरन (47) और विष्णु विनोद (41) ने अच्छी शुरुआत देते हुए 88 रन जोड़े थे, लेकिन जैसे ही यह दोनों आउट हुए सौराष्ट्र के गेंदबाज हावी हो गए और लगातार विकेट लेने लगे।

सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी ने तीन, जयदेव उनादकट और कमलेश माकवाना ने दो-दो विकेट लिए।

Created On :   26 Sept 2019 9:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story