वाडा ने एनडीटीएल का निलंबन अगले 6 माह तक बढ़ाया

WADA extends NDTL suspension for next 6 months
वाडा ने एनडीटीएल का निलंबन अगले 6 माह तक बढ़ाया
वाडा ने एनडीटीएल का निलंबन अगले 6 माह तक बढ़ाया
हाईलाइट
  • वाडा ने एनडीटीएल का निलंबन अगले 6 माह तक बढ़ाया

मोंटेरियल, 22 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने बताया है कि उसने भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेट्री (एनडीटीएल) के निलंबन को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया है।

17 जुलाई से लागू इस निलंबन के कारण एडीटीएल किसी भी तरह की डोपिंग निरोधी गतिविधि नहीं कर सकती, जिसमें यूरिन और खून के नमूनों की जांच शामिल है।

वाडा ने मंगलवार को कहा, निलंबन के समय के दौरान अगर लैब बैठक में लैबईजी की जरूरतों को पूरा कर देती है तो वह छह महीने के निलंबन से पहले ही मान्यता दोबार हासिल करने के लिए अपील कर सकती है।

उन्होंने कहा, छह महीने के अंदर अगर प्रयोगशाला अनियमितताओं को दूर नहीं करती है तो वाडा उसका निलंबन अगले छह महीने के लिए और बढ़ा सकती है।

एनडीटीएल पर वाडा के पैमानों पर खरा न उतरने के कारण सबसे पहले अगस्त 2019 में छह महीनों का निलंबन लगा था।

फरवरी-2020 में छह महीने का निलंबन पूरा हो जाने के बाद भी कुछ गैर-अनुरूपताओं को सफलतापूर्वक संबोधित नहीं किया गया था। वाडा के प्रयोगशाला विशेषज्ञ समूह ने इसी के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की बात कही थी।

प्रयोगशाला वाडा के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय में तीन सप्ताह के अंदर अपील कर सकती है।

 

Created On :   22 July 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story