सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण इटेलियन ओपन से नाम वापस लिया

Williams withdraws from Italian Open due to injury
सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण इटेलियन ओपन से नाम वापस लिया
सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण इटेलियन ओपन से नाम वापस लिया
हाईलाइट
  • विलियम्स ने चोट के कारण इटेलियन ओपन से नाम वापस लिया

डिजिटल डेस्क, रोम। सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण इटेलियन ओपन से नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। इस चोट ने उन्हें अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में भी सेरेना को परेशान किया था और विक्टोरिया एजारेंका के हाथों उन्हें हार मिली थी। इटेलियन ओपन ने बयान में कहा, सेरेना विलियम्स ने अकिलीज की चोट के कारण इटेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। जो सोमवार से बिना दर्शकों के फोरो इटालिको में खेले जाएगा।

बयान में विलियम्स के हवाले से लिखा है, मैं अकिलीज स्ट्रेन के कारण निराशपूर्ण तरीके से अपना नाम वापस ले रही हूं। रोम में मेरे प्रशंसकों के समर्थन से मैं अभिभूत हूं और मेरी कोशिश जल्दी से जल्दी वापसी करने की है। विलियम्स ने ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में इसी चोट के कारण मेडिकल टाइम आउट लिया था। अंत में वह एजारेंका से 6-1, 3-6, 3-6 से मैच हार गई थीं। आयोजकों ने बताया कि विश्व की नंबर-6 महिला खिलाड़ी बियांका आंद्रेस्कू ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

वहीं पुरुष वर्ग में डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया है। हालांकि मौजूदा विजेता और विश्व के नंबर-2 पुरुष खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे। वह फरवरी के बाद से पहली बार कोर्ट पर उतरेंगे।

Created On :   12 Sep 2020 6:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story