विंबलडन-2020 रद्द, 2021 में होगा आयोजन

Wimbledon -2020 canceled, scheduled to be held in 2021
विंबलडन-2020 रद्द, 2021 में होगा आयोजन
विंबलडन-2020 रद्द, 2021 में होगा आयोजन

लंदन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। विंबलडन चैम्पियनशिप-2020 को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया है। ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब (एईएलटीसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। एईएलटीसी ने बुधवार को कहा है कि यह टूर्नामेंट अब 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।

1945 के बाद से यह पहली बार है कि यह टूर्नामेंट रद्द किया गया है। इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रद्द किया गया था।

एईएलटीसी ने एक बयान में कहा, हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि ऑल इंग्लैंड क्लब और प्रबंधन समिति ने यह फैसला किया है कि चैम्पियनशिप-2020 को इस साल रद्द किया जाता है जिसका कारण कोरोनावायरस है। 134वीं चैम्पियनशिप अब 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच खेली जाएगी।

बयान में कहा गया है कि, इसके रद्द होने का परिणाम इससे जुड़े लोग, जिनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं, पर क्या होगा, हमने इस बारे में सोच लिया है और इसके लिए हम रणनीति बना रहे हैं। यह लॉयल स्टाफ पर भी लागू होता है जिनके साथ हम जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते हैं।

Created On :   1 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story