बिहार में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मामले में इनकम टैक्स के दो अधिकारी समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

- पटना इनकम टैक्स अधिकारी को किया गिरफ्तार
- कोर्ट के पीछे दी गई रिश्वत
- घूसखोरी का बड़ा नेटवर्क
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है। इनकम टैक्स विभाग के दो अधिकारियों समेत तीन कर्मियों को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी से रिश्वत का मामला है। उनकी गिरफ्तारी बीते मंगलवार को हुई थी, लेकिन अधिकारिक घोषणा बुधवार को की गई।
इस कार्रवाई को पटना में इनकम टैक्स ऑफिस के पास अंजाम दिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आईआरएस अधिकारी आदित्य सौरभ, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर मनीष कुमार पंकज और मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज को पकड़ा था।
तीन लाख रूपए की रिश्वत की मांग
सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद की कंपनी से इन अधिकारियों ने तीन लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से मंगलवार को 2 लाख रूपए हाई कोर्ट के पीछे वाली गली में दिए थे। इस मामले की जानकारी मिलते ही सीबीआई हरकत में आई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इन कागजातों की हो रही जांच
इस मामले में सीबीआई ने मंगलवार को शुभम राज और मनीषा कुमार पंकज को गिरफ्तार किया था, इनसे पूछताछ के बाद बुधवार को आदित्य सौरभ को अरेस्ट किया गया। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में अब सीबीआई दस्तावेजी साक्ष्य, फोन कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य इलेक्ट्रानिक प्रमाण जुटाने में लगी है। बताया जा रहा है कि इस घूसखोरी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क भी शामिल हो सकता है। वहीं, इस मामले से आयकर विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
Created On :   16 July 2025 11:53 PM IST