Chhattisgarh News: हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव, मुख्यमंत्री की अभिनव पहल की सराहना

हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव, मुख्यमंत्री की अभिनव पहल की सराहना
  • कला केंद्र मैदान में कार्यक्रम का आयोजन
  • महिलाओं ने साझा किए सुशासन तिहार के अपने अनुभव
  • महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

डिजिटल डेस्क, रायपुर। सुशासन तिहार अंतर्गत अम्बिकापुर के घड़ी चौक स्थित कलाकेंद्र मैदान में शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रायपुर से विशेष रूप से पहुंचे आरजे नमीत की होस्टिंग में कला केंद्र मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में विविध मनोरंजक और खेल गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी खेल प्रतियोगिता, मनोरंजक खेल, पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुतियां शामिल रहीं हैं। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महिला हितग्राहियों ने उत्साह से भागीदारी की और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ सुशासन तिहार के अपने अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम में अम्बिकापुर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सुशासन तिहार के तहत आवेदन करने पर उनकी समस्या का त्वरित निराकरण किया गया। समाधान शिविर के माध्यम पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, पीएम आवास, वृद्धा पेंशन जैसे विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा समाधान शिविर के माध्यम से शासन गांव तक पहुंच लोगो की मांग और शिकायतों को दूर करने का कार्य कर रही हैं।

बाल पासिंग गेम में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी खूब थिरके और शासन की योजनाओं की जानकारी साझा की। इसमें प्रतिभागी रही मिलीया लकड़ा ने कहा कि शासन की महतारी वंदन योजन के लाभ मिलने से महिलाएं सशक्त होने के साथ ही आत्मनिर्भर हुई है। योजना के माध्यम से महिलाएं अपनी छोटी योजनाओं-छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पा रही है। अंधियारों ने सुशासन तिहार की सराहना करते हुए कहा कि समाधान शिविर से ग्रामीणों को अच्छा लाभ मिला है। इससे अब उन्हें जिले तक आने की दिक्कत नहीं है, वे अब ग्राम में लगने वाले समाधान शिविर में अपना कार्य आसानी करवा पा रहे है। फूलो देवी देवी ने बताया कि सुशासन तिहार में पति के वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन दिया जिसका निराकरण हो गया है अब हर महीने पति को वृद्धा पेंशन मिलेगा। पीएम आवास के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे से हुआ है जल्द ही हमारा पक्का मकान बनेगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

सोशल मीडिया में अपनी पहचान बना चुके गोविंद कुशवाहा ने कहा कि शासन की समाधान शिविर बहुत अच्छी पहल है। इससे लोगों के मूलभूत काम हो रहे है। शासन गांव-गांव पहुंच कर लोगों की समस्याओं और मांग का निराकरण कर रहे हैं। ग्रामीणों को शासकीय दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी पहल है। इससे ग्राम स्तर पर समाधान शिविर लगने से विभागीय योजनाओं की जानकारी और लाभ ले पा रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लाभान्वित हितग्राही एवं आम नागरिक गण उपस्थित रहे।

Created On :   15 May 2025 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story