झारखंड: सीएम सोरेन ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात

सीएम सोरेन ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात
  • मुलाकात के दौरान विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद
  • स्पेन और स्वीडन दौरे से पिछले दिनों वापस रांची लौटे
  • औद्योगिक निवेश के लिए किए गए प्रयासों की राज्यपाल को दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आज मंगलवार 6 मई को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। सीएम सोरेन की राज्यपाल से हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सोरेन ने हालिया विदेश दौरे के दौरान झारखंड में औद्योगिक निवेश के लिए किए गए कई प्रयासों के बारे में राज्यपाल गंगवार को अवगत कराया। आपको बता दें सीएम सोरेन स्पेन और स्वीडन दौरे से पिछले दिनों रांची वापस लौट आए हैं। दौरे से लौटने के बात सोरेन और गंगवार के बीच ये बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल से सीएम सोरेन की मुलाकात के खास मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और गांडेय विधानसभा से विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रही। आपकी जानकारी के लिए बता दें सीएम हेमंत सोरेन की लीड़रशिप में अधिकारियों की टीम स्पेन और स्वीडन दौरे पर झारखंड में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए गयी थी।

Created On :   6 May 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story