Panna News: जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न, आमजनों से सुझाव एवं आपत्ति आमंत्रित

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न, आमजनों से सुझाव एवं आपत्ति आमंत्रित
  • कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक हुई
  • उप पंजीयक कार्यालयों में गाइडलाइन के पुनरीक्षण प्रस्ताव रखे गए
  • बैठक में विधायक राजेश वर्मा समेत कई सदस्य उपस्थित रहे

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक हुई। इस मौके पर वर्ष 2024-25 में अचल संपत्ति पंजीयन के संबंध में निर्धारित गाइडलाइन के पुनरीक्षण के बारे में चर्चा की गई। साथ ही आम जनता से 30 अक्टूबर तक आपत्ति व सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं।

बैठक में जिले की 28 लोकेशन के प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर जिला मूल्यांकन समिति द्वारा अनंतिम रूप से अनुमोदन किया गया। जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालयों में गाइडलाइन के पुनरीक्षण प्रस्ताव रखे गए हैं।

आम नागरिकों द्वारा इनका अवलोकन किया जा सकता है। बैठक में विधायक राजेश वर्मा, जिपं सीईओ संघ प्रिय, एसडीएम संजय नागवंशी, उप पंजीयक आर.पी. अहिरवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   30 Oct 2024 12:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story