हैवानियत: बैतूल में अंग्रेजी नहीं आने पर छात्रा को बेदर्दी से पीटा, सिर के बाल तक उखाड़े

बैतूल में अंग्रेजी नहीं आने पर छात्रा को बेदर्दी से पीटा, सिर के बाल तक उखाड़े
बैतूल जिले में एक महिला टीचर की हैवानियत का मामला सामने आया है

डिजिटल डेस्क, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक महिला टीचर की हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां के एक सरकारी विद्यालय में छात्रा को अंग्रेजी नहीं आने पर टीचर ने बेरहमी से पीटा और सिर के बाल तक उखाड़ दिए। इस मामले की शिकायत जनसुनवाई में की गई। मामला खेडली बाजार के शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में पढ़ने वाली छात्रा से जुड़ा है। छात्रा के पिता उमेश बामने ने कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान आवेदन देकर शिकायत की है कि उसकी बेटी के साथ स्कूल की टीचर पूर्णिमा साहू ने अंग्रेजी नहीं आने पर मारपीट करते हुए बाल खींचे, जिससे बालिका के बाल उखड़ गए हैं और उसे बहुत दर्द हो रहा है।

घटना 15 दिसंबर की बताई जा रही है। उमेश बामने ने बताया कि टीचर यह भी बोलती है कि उसकी बेटी स्कूल नहीं आती है। जबकि, वह नियमित स्कूल जाती है। उन्होंने शिकायत देरी से करने के पीछे कारण बताया कि बच्ची की मां का निधन हो गया है और वह अकेले ही बेटी को पाल रहा है। इस कारण शिकायत करने में देरी हो गई है। जनसुनवाई के दौरान की गई शिकायत को डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने सुना और इसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की है।

श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल की टीचर पूर्णिमा साहू पर आरोप लगा है। इसकी जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी। दूसरी तरफ टीचर पूर्णिमा साहू ने बताया कि बच्ची का पिता सनकी है और वो उन्हें परेशान करता है। कई बार धमकी भी दे चुका है। मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Dec 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story