Mumbai News: बीएमसी चुनाव से पहले फडणवीस का उद्धव को बड़ा तोहफा, बालासाहेब ठाकरे स्मारक ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया

बीएमसी चुनाव से पहले फडणवीस का उद्धव को बड़ा तोहफा, बालासाहेब ठाकरे स्मारक ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया
  • एकनाथ शिंदे भी बनना चाहते थे ट्रस्ट का प्रमुख
  • उद्धव को बालासाहेब ठाकरे स्मारक ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया
  • उद्धव ठाकरे की लंबी इच्छा पूरी

Mumbai News. राज्य में स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसको लेकर राज्य में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है और सभी दल चुनावी रणनीतियां तेजी से तय करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच एक बड़ी राजनीतिक खबर ने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ा राजनीतिक तोहफा दिया है। दरअसल उद्धव को राज्य सरकार ने ‘बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक सार्वजनिक ट्रस्ट’ का अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में एक शासनादेश भी जारी किया है। सूत्रों का कहना है कि इस पद को पाने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना (शिंदे) प्रमुख एकनाथ शिंदे भी इच्छुक थे।

उद्धव ठाकरे की लंबी इच्छा पूरी

दरअसल ‘बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक सार्वजनिक ट्रस्ट’ को लेकर उद्धव ठाकरे ने कुछ दिनों पहले इस ट्रस्ट का अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई थी। हालांकि एकनाथ शिंदे भी इस पद के लिए इच्छुक थे। लेकिन अंतिम निर्णय उद्धव ठाकरे के पक्ष में गया। राज्य सरकार ने ट्रस्ट की पुनर्रचना करते हुए उद्धव को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया। दादर स्थित शिवाजी पार्क परिसर में महापौर बंगले की जगह पर शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का एक भव्य स्मारक बनाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण परियोजना पर निगरानी रखने वाला यही ट्रस्ट है, जिसकी अब नई संरचना लागू की गई है। गुरुवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक ट्रस्ट में जो नियुक्तियां की गई हैं, उनमें उद्धव ठाकरे अध्यक्ष, सुभाष देसाई सचिव, आदित्य ठाकरे सदस्य, पराग आलवानी सदस्य और शिशिर शिंदे को सदस्य के तौर पर शामिल किए गए हैं। दरअसल उद्धव इस पद पर पहले भी कार्यरत थे लेकिन साल 2020 में मुख्यमंत्री बनने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था। सरकार का यह फैसला न सिर्फ राज्य की आंतरिक राजनीति बल्कि मुंबई के राजनीतिक समीकरणों पर भी गहरा असर डाल सकता है।

Created On :   16 Nov 2025 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story