Jharkhand News: काँके में ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत नव-नियोजित उम्मीदवारों को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र

काँके में ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत नव-नियोजित उम्मीदवारों को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र
  • युवा अपनी ऊर्जा को उचित एवं क्रिएटिव क्षेत्र में लगायें
  • युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास जरूरी
  • हितधारक आपसी तालमेल और साझेदारी में काम करें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। युवा अपनी ऊर्जा को उचित एवं क्रिएटिव क्षेत्र में उपयोग में लाने का प्रयास करें ताकि उनका भविष्य एक बेहतर दिशा में आगे बढ़ सके । आज एआई और डिजीटल युग में युवाओं को सही कौशल और उचित प्रोत्साहन देने की जरूरत है ताकि हमारे युवा और हमारा देश इस आधुनिक और डिजिटल युग में कदम से कदम मिला कर चल सके।उक्त बातें झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के मिशन निदेशक-सह-कार्यपालक पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार लाल ने कहीं । वे मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज राँची स्थित विश्वेश्वरैया (विश्वा) प्रशिक्षण केन्द्र,काँके में “मुख्यमंत्री सारथी योजना”अन्तर्गत नव-नियोजित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्होंने नव-नियोजित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।

हितधारक आपसी तालमेल और साझेदारी में काम करें

निदेशक-सह-कार्यपालक पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार लाल ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के सभी धारकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण सेवा प्रदाता प्रशिक्षणार्थियों को केवल औपचारिक कौशल प्रशिक्षण न दें, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास पर ध्यान दें। साथ ही सभी हितधारक आपसी तालमेल और साझेदारी में काम करें तो निश्चय ही हमारे युवाओं का और हमारे राज्य का भविष्य उज्ज्वल होगा।

प्रशिक्षित उम्मीदवारों को दिया गया सिलाई मशीन

कार्यक्रम में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के प्रशिक्षित उम्मीदवारों को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। वहीं, ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ अन्तर्गत Employability Excellence for College Education & Learning उपयोजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी एवं Institute of Civil Engineers Society (ICES) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर वल्र्ड स्किल्स 2025-26 के लिए इंडिया स्किल्स-झारखण्ड स्किल काम्पिटिशन के लिए राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर तैयारी की औपचारिक शुरुआत हुई।

विभिन्न कौशल प्रदर्शनी स्टॉल्स रहें मुख्य आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हेल्थकेयर जेनरल ड्यूटी असिस्टेंट,ग्रीन जॉब्स -सोलर पैनल इंस्टालेशन ,इलेक्ट्रॉनिक्स -मल्टी स्किल टेक्निशियन -होम एप्लायंस के साथ-साथ फैशन डिजाइनिंग-अपैरल सेक्टर ,मल्टी अपैरल सेक्टर ,मल्टी स्किल टेक्निशियन -फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर और मेकअप आर्टिस्ट एंड सैलून सेक्टर के विभिन्न कौशल प्रदर्शनी स्टॉल्स रहें।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि सुनील सिंह, अतिरिक्त सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, रवि रंजन कुमार विक्रम, श्रमायुक्त-सह-निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, राजीव रंजन कुमार, विशेष सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड सहित झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के प्रबंधक, पदाधिकारी, यूएनडीपी के पदाधिकारी उपस्थित थे और मुख्यमंत्री सारथी प्रशिक्षण सेवा प्रदाता एवं प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

Created On :   16 July 2025 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story