MP News: तकनीकी शिक्षण संस्थानों में छात्रों को जापानी-जर्मनी भाषा सिखाने के लिए बनाएं कार्ययोजना

तकनीकी शिक्षण संस्थानों में छात्रों को जापानी-जर्मनी भाषा सिखाने के लिए बनाएं कार्ययोजना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को भोपाल में तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक ली। उन्होंने विभागीय निर्माण कार्यों और एसएफसी उपरांत स्वीकृत कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। सेवा भर्ती नियम-2004 के अंतर्गत उच्च पदों पर नियुक्त पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। मंत्री परमार ने शासकीय तकनीकी शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता नियमों को समसामयिक बनाने के निर्देश दिए।

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के झाबुआ स्थित परिसर में संचालित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) के संचालन के लिए कार्रवाई करने को कहा। तकनीकी शिक्षण संस्थानों में, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के मापदंडों के अनुरूप शैक्षणिक पदों की भर्ती और प्रयोगशालाओं आदि के लिए आवश्यक मानव संसाधन की पूर्ति, शीघ्र करने के निर्देश दिए। उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप पाठ्यक्रम निर्माण के लिए, क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं मांगों के व्यापक अध्ययन के साथ क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

तकनीकी शिक्षण संस्थानों के छात्रों को जापानी और जर्मनी भाषा सिखाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है। तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आईआईटी की तर्ज पर एमपीआईटी की स्थापना, कोडिंग लैब्स, डिजिटल यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की प्रगति, संस्थानों में शोध, अनुसंधान और पेटेंट, शुजालपुर में आरजीपीवी अंतर्गत यूआईटी की स्थापना, इनोवेट एमपी की दृष्टि से सृजन कार्यक्रम की प्रगति सहित विभागीय विषयों पर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा मनीष सिंह,आयुक्त तकनीकी शिक्षा अवधेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

Created On :   10 Sept 2025 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story