MP News: नकली नोट गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 3 गिरफ्तार, 25 हजार नकली नोट भी जप्त

नकली नोट गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 3 गिरफ्तार, 25 हजार नकली नोट भी जप्त
खंडवा पुलिस ने रविवार को नकली नोटों की छपाई और प्रसार करने वाले सक्रिय गैंग के अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के मास्टरमाइंड डॉ. प्रतीक नवलखे सहित 3 आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। खंडवा पुलिस ने रविवार को नकली नोटों की छपाई और प्रसार करने वाले सक्रिय गैंग के अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के मास्टरमाइंड डॉ. प्रतीक नवलखे सहित 3 आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 25 हजार रुपए के नकली नोट, 9 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 32 एटीएम कार्ड, 15 चेक बुक, ड्रायर मशीन सहित बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की गई।

बता दें कि 2 नवंबर को थाना जावर के ग्राम पेठिया में मुखबिर की सूचना पर मौलाना जुबेर के कमरे में दबिश दी गई थी। पुलिस ने वहां से 19 लाख 78 हजार रुपये के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण बरामद किए थे। प्रकरण दर्ज कर इसकी विवेचना थाना प्रभारी जावर निरीक्षक श्याम सिंह भादले द्वारा लगातार की जा रही है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी खंडवा मनोज कुमार राय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारनेकर के नेतृत्व में एसआईटी बनाई थी। एसआईटी ने लगातार तकनीकी और मैदानी स्तर पर छानबीन की। एसआईटी को इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी मौलाना जुबेर को नकली नोट उपलब्ध कराने वाला मुख्य आरोपी बुरहानपुर निवासी डॉ. प्रतीक नवलखे है।

मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि मामले में शामिल आरोपी भोपाल के बागमुगलिया क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में छिपे हैं। जावर पुलिस टीम ने रविवार को को भोपाल में दबिश देकर 3 आरोपी प्रतीक नवलखे (बुरहानपुर), गोपाल उर्फ राहुल (हरदा, हाल निवासी बागमुगलिया भोपाल) और दिनेश गोरे ( अमरावती, महाराष्ट्र, ) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने 25 हजार रुपए के नकली नोट, 9 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 32 एटीएम कार्ड, 15 चेक बुक, ड्रायर मशीन सहित बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है।

Created On :   24 Nov 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story