- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर में शिफ्टिंग दे रही दिक्कत,...
Jabalpur News: शहर में शिफ्टिंग दे रही दिक्कत, देहात में संयुक्त परिवार का मिल रहा सहयोग
- एसआईआर कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों से अच्छे आ रहे परिणाम, शहर में नहीं मिल रहे मतदाता
- पूरा जोर लगाने पर भी अब तक 50 फीसदी डिजिटाइजेशन हुआ
Jabalpur News: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को समय रहते पूरा करने प्रशासनिक अमला दिन-रात जुटा हुआ है। यहां तक कि रात-रात भर जाग कर अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एसआईआर कार्य में शहरी क्षेत्र पिछड़ रहा है और ग्रामीण क्षेत्र से अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इसका एक कारण बीएलओ यह भी बता रहे हैं कि शहर में कई लोग जिले से बाहर शिफ्ट हो गए हैं।
इसके अलावा यहां आर्मी का क्षेत्र भी आता है, जिसके चलते मतदाताओं काे ढूंढना आसान नहीं होता, और वे कई बार तो घर पर मिल भी नहीं रहे हैं। वहीं देहात क्षेत्र में संयुक्त परिवार का लाभ मिल रहा है। यहां कुटुम्ब का एक भी सदस्य मिल जाता है, तो पूरे परिवार की मैपिंग हो जाती है। रविवार की देर शाम तक 50 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले में करीब 19 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनका 4 दिसंबर तक मैपिंग का कार्य पूरा किया जाना है।
जानकारी न मिलने से भी आ रहीं दिक्कतें
एसआईआर कार्य में मौके पर मतदाता की जानकारी नहीं मिलने से काफी दिक्कतें आ रही हैं। बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र भरने के साथ ही जानकारी जुटा रहे हैं, मगर कई बार ऐसा भी हो रहा है कि मतदाता को यह भी नहीं मालूम होता है कि वह वर्ष 2003 में किस वार्ड में था, इस कारण बीएलओ को भी जानकारी जुटाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अगर घर में कोई बुजुर्ग और जानकार मिल जाए तब ही मैपिंग हो सकती है।
Created On :   24 Nov 2025 6:30 PM IST












