- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मोपेड चलाते समय मोबाइल पर बात करने...
Jabalpur News: मोपेड चलाते समय मोबाइल पर बात करने में युवा पीढ़ी आगे

Jabalpur News: सड़कों पर दो-पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने में युवक-युवतियां भी पीछे नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विभिन्न तिराहों व चौराहों पर स्कूटी दौड़ाते हुए युवक-युवतियां मोबाइल पर बातचीत करने के अलावा मैसेज टाइप कर उन्हें सेंड करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस स्थिति में न केवल युवक-युवतियों नहीं बल्कि उनके आसपास से गुजरने वाले अन्य लोगों का जीवन भी हमेशा खतरे में रहता है। जिसे देखते हुए आम लोगों का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली ऐसे युवाओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो।
रॉन्ग साइड में वाहन चलाते समय भी बतिया रहे
शहर के विजय नगर, दमोह नाका, सदर, मढ़ाताल एवं रांझी आदि इलाकों में स्कूटर चलाने वाले युवक-युवतियां जहां मोबाइल पर बात करते नजर आ रहे हैं, वहीं क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि अनेक बार तो यही युवक-युवतियां बात करते-करते राॅन्ग साइड में भी आ जाते हैं और इस दौरान एक्सीडेंट होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसे देखते हुए नियमित रूप से तिराहों व चौराहों पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के अमले को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जरूर करनी चाहिए।
एकाग्रता भंग होने से सामने आते हैं हादसे- ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आरके पाठक से जब इस संबंध में बात की गई, तब उनका कहना था कि जब भी कोई व्यक्ति वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातचीत करता है तब उसकी एकाग्रता भंग हो जाती है और तब ऐसा होने पर न तो वह अपने वाहन और न ही आसपास से गुजरने वाले लोगों पर ही पूरी तरह से ध्यान दे पाता है। इसी के चलते एक्सीडेंट होने जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को दो-पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना नहीं चाहिए।
आप भी भेजें ऐसे बाइक चालकों की तस्वीर
दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना न केवल खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन भी है। हमारे सुधि पाठकों को यदि कहीं पर भी बाइक चलाते हुए लोग नजर आएं तो वे दैनिक भास्कर में इसकी जानकारी भेज सकते हैं। इसके लिए वे मो.नं. 9425159689 पर बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लोगों की फोटो भेज सकते हैं।
Created On :   24 Nov 2025 5:11 PM IST












