Jabalpur News: रिंग रोड का पहला पार्ट साल की शुरुआत में होगा तैयार

रिंग रोड का पहला पार्ट साल की शुरुआत में होगा तैयार
  • एनएचएआई ने इसके निर्माण की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि 82 फीसदी निर्माण पूरा
  • आखिरी लेयर का वर्क अगले दो माह में पूरा किया जाएगा, फिनिशिंग के लिए लक्ष्य तय

Jabalpur News: रिंग रोड का पहला हिस्सा जो बरेला शारदा मंदिर की सीमा से मानेगांव चूल्हा गोलाई तक तैयार किया जा रहा है, यह जनवरी माह के अंत तक तैयार हो जाएगा। कुल 16 किलोमीटर का यह हिस्सा सर्विस रोड के साथ 550 करोड़ की लागत से निर्मित किया जा रहा है। नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया ने इसके निर्माण की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि अभी तक इस पहले हिस्से का निर्माण 82 फीसदी पूरा कर लिया गया है। बचा हुआ 18 फीसदी वर्क अगले दाे माह के अंदर पूरा करना होगा।

अधिकारियों के अनुसार सड़क पर सर्विस रोड सहित मुख्य हिस्से में फिनिशिंग वर्क के लिए ही दो माह का वक्त दिया गया है। इसमें सड़क पर आखिरी ऊपरी लेयर बिछाई जाएगी, जिससे यह पूरा हिस्सा पूरी तरह से बन जाएगा। सड़क को छोड़कर नर्मदा में रेल और एस्ट्राडोज जो ब्रिज बन रहे हैं उनके लिए जून तक का वक्त दिया गया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू कहते हैं कि किसी भी हालत में अगले दो माह के अंदर इसके पहले हिस्से की सड़क के वर्क को पूरा किया जाएगा।

एक नजर इस पर

{रिंग रोड की कुल लंबाई 114 किलोमीटर

{कुल निर्माण लागत 3 हजार करोड़ से ज्यादा

{हैदराबाद रिंग रोड की तर्ज पर हो रहा निर्माण

{इसमें पहला हिस्सा 16 किलोमीटर का है

{इसकी निर्माण लागत है 550 करोड़ रुपए

{इसको जनवरी अंत तक तैयार करने का टारगेट

{बनने से शहर के भीतर ट्रैफिक कम हो जाएगा

{शहर के चारों हिस्सों में जाना आसान होगा

पूरे रिंग रोड की झलक मिल जाएगी इसी में

शहर के चारों ओर 114 किलोमीटर के दायरे में 3 हजार करोड़ की लागत से पांच हिस्सों में रिंग रोड कैसे बनकर तैयार होगी, इसकी झलक पहले हिस्से में ही नजर आ जाएगी। पहले हिस्से में मुख्य सड़क 100 फीट की, तो सर्विस रोड को 20-20 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है। सड़क का कुल निर्माण एरिया 196 फीट है, जिसका उपयोग जनता चलने के लिए करेगी। इसमें किसी भी तरह से कट नहीं होगा, जिससे मुख्य हिस्से में प्रवेश किया जा सके। मुख्य हिस्से में जाने के लिए किसी भी टाउन के नजदीक से ही आना-जाना हो पाएगा।

Created On :   24 Nov 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story