- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेनों में भीड़ इतनी कि टाॅयलेट के...
Jabalpur News: ट्रेनों में भीड़ इतनी कि टाॅयलेट के पास बैठकर तक करनी पड़ रही लंबी यात्रा

Jabalpur News: ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। किराया पूरा देने के बाद भी रेलवे यात्रियों को सुविधा नहीं दे पा रहा है। कई यात्री तो ऐसे हैं जिन्हें मजबूरी में ट्रेन के गेट पर लटककर या फिर टाॅयलेट के पास बैठकर यात्रा करनी पड़ रही है। बिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनों में तो स्थिति यह है कि सीट कंफर्म होने के बाद भी यात्रियों को बैठने जगह नहीं मिल रही है। सीट खाली करने की बात पर विवाद भी हो रहे हैं।
बिहार की तरफ जाने के लिए रेलवे ने बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं जो अब धीरे-धीरे बंद हो गई हैं। वहीं बहुत से यात्री ऐसे हैं जो अब वापस लौट रहे हैं। यही वजह है कि बिहार की वापसी वाली ट्रेनों में भीड़ ज्यादा है। वहीं कई ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें हमेशा यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है लेकिन रेलवे इस रूट पर ट्रेनें नहीं चलाता है।
जनरल कोच में तो यात्री एक बार अगर अंदर बैठ गया तो उसे बाहर निकलने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इसी तरह स्लीपर कोच में भी यात्री जबरन घुसकर यात्रा करते हैं। भीड़ बढ़ने पर जहां जगह मिलती है वहां बैठकर यात्री सफर करते हैं। कई ट्रेन के गेट पर लटककर तो कुछ टाॅयलेट के पास बैठकर ही यात्रा करते हैं।
इन ट्रेनों में ज्यादा भीड़
बागमती एक्सप्रेस जो बिहार के दरभंगा से चलकर मैसूर कर्नाटक जाती है, यह ट्रेन लगभग 3 दिन में अपना सफर पूरा करती है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन जब विगत दिनों जबलपुर पहुंची तो यहां से मैसूर की यात्रा करने वाले एक परिवार की स्लीपर कोच में कंफर्म टिकट थी, जब वे सीट पर पहुंचे तो वहां कोई और बैठा था। सीट को लेकर विवाद हो गया, जिसकी शिकायत भी रेल मदद एप पर की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
इसी तरह लोक मान्य तिलक से राजगीर जाने वाली ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि कोच में यात्री परेशान हो रहे थे। यात्रियों का कहना था कि रेलवे यात्रा का किराया तो सभी से बराबर लेते हैं लेकिन सीट सभी को नहीं मिलती। यात्रा करना उनकी मजबूरी है, अब जैसे भी जगह मिलती है वे सफर करते हैं।
Created On :   24 Nov 2025 5:30 PM IST












