- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईवे पर दो घंटे थमा ट्रैफिक, चार...
Jabalpur News: हाईवे पर दो घंटे थमा ट्रैफिक, चार किमी तक लगा जाम

- ट्रेस हादसा: घायल युवक की इलाज के दौरान मौत पर आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
Jabalpur News: गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित आजाद चौक के पास 7 अक्टूबर को दुर्गा पंडाल का ट्रेस गिरने से वहां से गुजर रहा बाइक सवार जुगराज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। ट्रेस हादसे में घायल जुगराज की इलाज के दौरान शनिवार की देर रात मौत हो गई। शव लेकर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने जबलपुर मंडला मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दोषियों पर कार्रवाई व मृतक के परिजनों काे 25 लाख की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आजाद चौक पर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतिमा की स्थापना के लिए पंडाल बनानेे के लिए लोहे का ट्रेस लगाया गया था। 7 अक्टूबर को भीटा निवासी जुगराज पटेल उम्र 42 वर्ष बाइक लेकर किसी काम से सदर जा रहा था। जैसे ही वह पंडाल के पास से गुजरा, हवा का झोंका आने के कारण ट्रेस की बीम गिर गई, जिससे बाइक सवार उसकी चपेट में आकर घायल हो गया था। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार की देर रात घायल की मौत हो गई।
वाहनों की कतार लगी
सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किए जाने के कारण जबलपुर मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक घंटे से अधिक समय तक धरना प्रदर्शन चला। इस दौरान प्रदर्शनकारी मुआवजे व हादसे के लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। प्रदर्शन के चलते गोराबाजार क्षेत्र में भी दाेनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
परिजनों ने हंगामा मचाया
रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों के सौंपा गया। शव लेकर परिजन गोराबाजार पहुंचे और जबलपुर मंडला मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामा होने की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर मामला शांत कराया।
Created On :   24 Nov 2025 6:13 PM IST












