Jabalpur News: नर्मदा घाटों के आसपास की जा रही वाहनाें की पार्किंग, कोई रोकने-टोकने वाला नहीं

नर्मदा घाटों के आसपास की जा रही वाहनाें की पार्किंग, कोई रोकने-टोकने वाला नहीं
लापरवाही : गौरीघाट, उमाघाट में आने-जाने वालों को हो रही परेशानी, लग रहा जाम

Jabalpur News: मां नर्मदा तट गौरीघाट में श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यहां व्यवस्थित पार्किंग का अभाव इस समय सबसे बड़ी समस्या है। पार्किंग को लेकर तमाम बातें भी हुईं लेकिन उन बातों को आज तक पूरी गंभीरता से अमल में नहीं लाया गया। हालात ये हैं कि नर्मदा दर्शन और पूजन के लिए आने वाले कुछ श्रद्धालु उमाघाट, नावघाट व आसपास बेरोकटोक चार पहिया और दोपहिया वाहन पार्क कर रहे हैं।

जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि इससे घाटों के आसपास अराजकता भी फैल रही है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नर्मदा दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों ने बताया कई लोग चारपहिया वाहन लेकर सीधे नावघाट तक पहुंच जाते हैं। सड़क पर वाहन पार्क कर दर्शन करने चले जाते हैं, जिसके कारण रास्ते में जाम लग जाता है। प्रशासन द्वारा घाट पर चारपहिया वाहनों को ले जाने पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा।

मार्ग पर दोनों तरफ खड़े किए जा रहे वाहन

नर्मदा तटों पर आने वाले कई श्रद्धालु मार्ग के दोनों ओर वाहन पार्क कर देते हैं। नर्मदा महाआरती के समय, पर्व और त्योहारों पर जब तटों पर भीड़ बढ़ती है तब तटों तक आने-जाने वाले वाहन आमने सामने आ जाते हैं और लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ता है।

पार्किंग स्थल की व्यवस्था के साथ सख्ती जरूरी

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नर्मदा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए झंडा चौक के समीप वाहनों की पार्किंग बनाई जानी चाहिए। इसके साथ ही घाट की ओर जाने वाले चारपहिया वाहनों को रोकने के लिए सख्ती की जानी चाहिए, तभी इस समस्या का समाधान हो सकता है।

नगर निगम ने हटवाया है बैरिकेड

झंडा चौक के पास नगर निगम ने बैरिकेड लगवाया था। अब उसके द्वारा ही इसे हटवा दिया गया है। संभवत: इसी कारण जाम लगने की यह समस्या सामने आ रही है। इसे देखते हुए जल्द ही नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर वैकल्पिक इंतजाम करने का प्रयास किया जाएगा ताकि बेवजह नीचे तक जा रहे वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके।

- बैजनाथ प्रजापति, डीएसपी, ट्रैफिक थाना गढ़ा

Created On :   24 Nov 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story