Jabalpur News: जब गणना पत्रक ही नहीं मिल रहे तो जानकारी कैसे देंगे, एक ही परिवार के होने के बाद भी नाम गायब

जब गणना पत्रक ही नहीं मिल रहे तो जानकारी कैसे देंगे, एक ही परिवार के होने के बाद भी नाम गायब
एसआईआर: प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर मतदाता हो रहे परेशान, काम-धाम छोड़कर बीएलओ के चक्कर लगा रहे

Jabalpur News: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में एक ओर जहां प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से जुटे हुए हैं, वहीं मतदाताओं के सामने रोज कोई न कोई नई परेशानी सामने आ रही है। वर्ष 2003 की मतदाता सूची न मिलने और बीएलओ द्वारा मौके पर इसका समाधान नहीं निकाल पाना तो आए दिन की समस्या है। अब गणना पत्रक को लेकर मतदाताओं की नई परेशानी खड़ी हो गई है।

सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को जहां प्रपत्र बांटने की बात कहीं जा रही है, वहीं कई लोगों के पत्रक मिल ही नहीं रहे हैं। ऐसे में इनके मन में यह संशय पैदा हो रहा है कि मैपिंग न होने से वोटर लिस्ट से उनका नाम न कट जाए। बीएलओ से पत्रक न मिलने की वजह पूछे जाने पर वह भी सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर इस कार्य की गति धीमी चलने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों में भी चिंता देखी जा रही है। इसके चलते कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ व सभी एसडीएम देर रात तक फील्ड में जुटे हुए हैं।

एक परिवार में सात सदस्य, तीन के पत्रक ही नहीं:

अधारताल निवासी रामनरेश कनौजिया ने बताया कि उसके परिवार में सात सदस्य हैं जिनमें से चार लोगों के पत्रक को मिले हैं मगर तीन सदस्यों के पत्रक आए ही नहीं हैं। अब इन तीन सदस्यों की मैपिंग के लिए जब बीएलओ को बताया तो उनका भी कहना था कि पत्रक नहीं मिले हैं तो वह कुछ नहीं कर सकते हैं। उनके पास भी इस संबंध में काेई जानकारी नहीं है।

अब यह परिवार इस बात को लेकिर चिंतित है कि कहीं वोटर लिस्ट से उनका नाम न कट जाए। रांझी निवासी दिनेश दुबे के परिवार में उनकी मां का पत्रक छोड़कर बाकी सभी सदस्यों के पत्रक मिल गए, बीएलओ और सुपरवाइजर से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उनका कहना है कि किसी दूसरी वोटर लिस्ट में चेक करने पर शायद नाम मिल जाए। इस स्थिति में अब मतदाता कहां-कहां भटकेगा।

सर्वर का रोना भी कम नहीं है: कई जगह वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम ढंूढने के दौरान लिंक का सर्वर भी साथ नहीं दे रहा है। मोबाइल व टैब में लिंक सर्च करने के दौरान सर्वर बार-बार फेल हो जाता है जिससे समय पर काम पूरा नहीं हो रहा है और अाम आदमी परेशान हो रहा है।

कलेक्टर और निगमायुक्त ने की समीक्षा

एसआईआर के कार्य की प्रगति का जायजा लेने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने गुरुवार को शहर के विभिन्न वार्डों और संभागीय कार्यालयों का दौरा किया। उन्होंने संभागीय अधिकारियों, बीएलओ और कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक कर एसआईआर के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। वहीं कलेक्टर ने भेड़ाघाट क्षेत्र का दौरा कर एसआईआर कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

सात दिन का वेतन काटने निर्देश

कलेक्टर ने देर रात नगर निगम के दमोहनाका, बल्देवबाग और निगम मुख्यालय के समीप स्थित एसआईआर कार्य के तहत मतदाताओं द्वारा भरकर वापस किए गए गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने गणना पत्रकों के वितरण में लापरवाही बरतने व डिजिटाइजेशन कार्य में कम प्रगति दिखाई देने पर दो बीएलओ श्रीमती निशा पासी व श्रीमती भानु प्रिया विश्वकर्मा तथा सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती सुरेखा नवेरिया का सात-सात दिन का वेतन काटने निर्देश दिए हैं।

Created On :   21 Nov 2025 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story