- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अधारताल से रद्दी चौकी के आगे...
Jabalpur News: अधारताल से रद्दी चौकी के आगे गोहलपुर तक बड़े फ्लाईओवर का नहीं है कोई प्लान

Jabalpur News: अधारताल से रद्दी चौकी और आगे गोहलपुर रोड में फ्लाईओवर बनाने का प्लान अभी नहीं है। इसको लेकर लोक निर्माण सेतु के अधिकारियों का कहना है कि इस हिस्से में बड़े कद के फ्लाईओवर के लिए प्रोजेक्ट विभाग के फिलहाल विचार में पूरी तरह से नहीं आया है। अधारताल थाने से क्राॅस करते हुये एक छोटा फ्लाईओवर जरूर बनना है ये भी विचाराधीन है। सेतु बंधन योजना में जो फ्लाईओवर एमपीआरडीसी को अधारताल बिरसा मुंडा तिराहा में बनाना था उस पर भी विचार चल रहा है।
किसी बड़े प्रोजेक्ट की गोहलपुर रोड की ओर भोपाल मंत्रालय स्तर पर अभी सहमति नहीं मांगी गई है। अधिकारियों का कहना है कि आगे इस हिस्से में किसी भी बड़ी संरचना के लिए प्लान ट्रैफिक वाॅल्यूम को ध्यान में रखते हुये बनाया जाएगा। इसको लेकर अलग-अलग स्तर पर विचार जरूर चल रहा है। वह भी शुरुआती स्तर पर है।
इसके बाद बढ़ गया ट्रैफिक
लोगों का कहना है कि मदन महल से दमोहनाका फ्लाईओवर के आरंभ होने के बाद गोहलपुर, रद्दी चौकी और आगे अधारताल तिराहे तक अब ट्रैफिक ज्यादा बढ़ गया है। जो लोग दमोहनाका फ्लाईओवर से तेजी से इस मार्ग में आते हैं वे आगे राह में सघन ट्रैफिक में परेशानी झेलते हैं। गोहलपुर की पुलिया के आगे से रद्दी चौकी और अधारताल बिरसा मुंडा तिराहे की सीमा तक दोनों सड़क के किनारे अतिक्रमण भी ट्रैफिक में परेशानी पैदा कर रहे हैं। सड़क पर बढ़ते दबाव के चलते ही इस हिस्से में एक बड़े फ्लाईओवर की मांग लंबे समय से की जा रही है।
Created On :   21 Nov 2025 4:25 PM IST












