Jabalpur News: दोपहर होते ही थमने लगे वाहनों के पहिए, लगा लम्बा जाम

दोपहर होते ही थमने लगे वाहनों के पहिए, लगा लम्बा जाम
अव्यवस्था } कलेक्ट्रेट रोड पर आवागमन के दौरान आए दिन झेलनी पड़ रहीं लोगों को परेशानियां

Jabalpur News: शहर के तिराहे व चौराहे भयावह जाम की समस्या से लगातार जूझते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार की दोपहर कलेक्ट्रेट से तहसीली चौक रोड पर भी हुआ, जहां दोपहर होते ही दोपहिया व चार पहिया वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इस दौरान पैदल चलने वाले लोगों को जहां समस्याएं झेलनी पड़ीं तो वहीं वाहन चालक भी यहां-वहां से जाने के लिए मजबूर हो गए। बाद में क्षेत्रीयजनों की शिकायत पर पहंुची यातायात पुलिस की टीम ने जाम की इस समस्या को दूर करवाया और तब कहीं जाकर हालात सामान्य हो सके।

पूरी रोड पर दिखे जहां-तहां खड़े वाहन

गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस का अमला अन्यत्र जगहों पर लगी डयूटी में तैनात रहा। इसी के चलते रोजाना की तरह कलेक्ट्रेट, हाईकोर्ट एवं तहसीली चौक के आसपास ट्रैफिक पुलिस का अमला तैनात नहीं रहा। यही वजह थी कि दोपहर करीब 3 बजे के बाद घमापुर, ओमती, स्टेशन रोड एवं घंटाघर मार्ग से आने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के पहिए थमते रहे।

अतिक्रमण हटवाने के बाद दोबारा फिर जम रहे

कलेक्ट्रेट से लेकर तहसीली चौक पर जहां रोजाना छोटे-बड़े वाहन सड़कों पर ही खड़े रहते हैं। इसके अलावा हेलमेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सब्जी, कपड़े, जूते एवं मोबाइल एसेसरीज की दुकानें भी जहां-तहां लगी रहती हैं। कुछ दिनों पूर्व नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के अमले ने संयुक्त कार्रवाई कर इन अतिक्रमणों को हटवाने संबंधी कार्रवाई भी की थी लेकिन दोबारा फिर से ये तमाम दुकानें पूर्ववत लगने लगीं। इस संबंध मंे डीएसपी ट्रैफिक मालवीय चौक संतोष शुक्ला का कहना है कि जाम लगने की सूचना मिलने पर एक टीम काे रवाना किया गया था, जिसके द्वारा समस्या दूर करवा दी गई थी और यातायात पुन: बहाल हो गया था।

Created On :   21 Nov 2025 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story