- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात...
Jabalpur News: ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करते हुए खतरे में डाल रहे अपनी जान

Jabalpur News: दोपहिया वाहन चलाते समय लोग अपने साथ पीछे बैठने वालों की जान की भी तनिक परवाह नहीं कर रहे। ऐसा ही कुछ गुरुवार की दोपहर गंगा नगर गढ़ा इलाके में देखने को मिला। जहां एक बाइक चालक अपने किसी परिचित को पीछे बैठाकर मोबाइल पर बातचीत करता रहा। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उसकी इस हरकत को देखा तो नाराज हो उठे, लेकिन जब बाइक चालक पर कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने अपने मोबाइल से फोटो लेकर उसे प्रकाशन के लिए भेजा तथा यातायात पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।
यातायात नियमों की उड़ाता रहा धज्जियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे रानी दुर्गावती स्कूल रोड गंगा नगर इलाके में बाइक क्रमांक एमपी-20-एमयू-3544 का चालक मोबाइल पर बातचीत करते हुए वाहन दौड़ा रहा था। इस दौरान पीछे एक अन्य व्यक्ति भी बैठा हुआ था। करीब 20 मिनट तक बाइक चालक इसी तरह से मोबाइल पर बतियाता रहा। उसके द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती देख आसपास मौजूद लोगों ने उसकी फोटो लेकर दैनिक भास्कर ऑफिस में भेजी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
तेज गति में दौड़ती रही काली फिल्म लगी कार
इसी प्रकार मेडिकल काॅलेज रोड पर लाल रंग की कार क्रमांक एमपी-18सीए-4835 बेहद तेज गति में दौड़ रही थी। उक्त कार में चारों तरफ काली फिल्म लगी हुई थी और गढ़ा थाना एवं यातायात थाना के सामने बैठे पुलिस अमले ने भी संबंधित कार चालक पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की उदासीनता से व्यथित होकर उक्त कार की फोटो अपने मोबाइल से ली। तत्पश्चात उसे प्रकाशन के लिए भेजकर ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
आप भी भेजें ऐसे बाइक चालकों की तस्वीर
दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना न केवल खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन भी है। हमारे सुधि पाठकों को यदि कहीं पर भी बाइक चलाते हुए लोग नजर आएं तो वे दैनिक भास्कर में इसकी जानकारी भेज सकते हैं। इसके लिए वे मो.नं. 9425159689 पर बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लोगों की फोटो भेज सकते हैं।
Created On :   21 Nov 2025 4:17 PM IST












