Bhopal News: संजय टाइगर रिजर्व में करंट लगाकर बाघ का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

संजय टाइगर रिजर्व में करंट लगाकर बाघ का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के ब्योहारी परिक्षेत्र में 8 नवम्बर को ग्राम बोचरों में एक खेत में वन्यप्राणी के अंग पाये जाने के बाद वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया था।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के ब्योहारी परिक्षेत्र में 8 नवम्बर को ग्राम बोचरों में एक खेत में वन्यप्राणी के अंग पाये जाने के बाद वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया था। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने शहडोल जिले से 2 आरोपियों अम्बरीश लोनी पिता रामबदन लोनी एवं लल्लू कोल पिता गेदालाल कोल ग्राम बोचरो, परिक्षेत्र ब्योहारी (बफर) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बाघ को करंट लगाकर मारना बताया।

आरोपियों द्वारा बताये गये स्थल की स्थानीय अमले के साथ मौका शिनाख्ती में आरोपियों द्वारा बताया गया कि तार एवं खूटियों की सहायता से जंगली जानवर के शिकार के उद्देश्य से करेन्ट लगाया गया था। शिकार के बाद बाघ के शव को काट कर उसकी खाल अलग कर बचे अवशेषों को अलग-अलग जगह खेत में दबा दिया था। उक्त जप्त, अवयवों, बाघ की खाल को विधिवत जप्त कर स्थानीय अमले के द्वारा फॉरेन्सिक लैब भेजा जायेगा। आरोपियों को न्यायालय ब्यौहारी में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

काले हिरण व चिंकारा के शिकार करने वाला पांचवा आरोपी गिरफ्तार

स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स किशनगंज जिला इंदौर से वन्यजीवों के मांस की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को काले हिरण व चिंकारा के शिकार करने पर पकड़ा गया था। अब पांचवे आरोपी आजाद सिंह सोलंकी पिता चतरसिंह सोलंकी निवासी ग्राम राघौखेड़ी जिला शाजापुर को भोपाल-ब्यावरा नेशनल हाइवे के पास इंडस्ट्रिलय एरिया पिलूखेडी, राजगढ़ बाबा होटल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व जोहर हुसैन निवासी मित्तल नगर वेस्ट मुम्बई, इम्तियाज पिता शकील खान निवासी मित्तल नगर, ओशिवारा वेस्ट मुम्बई, सलमान पिता हारून पियारजी निवासी मुनावर मोमिन नगर वेस्ट मुम्बई तथा सबाह पिता सलाहुद्दीन निवासी मिल्लत नगर जोगेस्वरी मुम्बई को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Created On :   19 Nov 2025 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story