मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री के सुरखी पहुंचने से पूर्व ही प्रभावितों की पूरी व्यवस्था की जा चुकी थी - गोविंद सिंह राजपूत

मध्य प्रदेश:  पूर्व मुख्यमंत्री के सुरखी पहुंचने से पूर्व ही प्रभावितों की पूरी व्यवस्था की जा चुकी थी - गोविंद सिंह राजपूत
राजनैतिक रोटियां सेंक रहे दिग्विजय : नरोत्तम मिश्रा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सागर जिले की सुरखी में गुरूवार को दिग्विजय द्वारा दिये गये धरने को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजनैतिक रोटियां सेंकना बताया है। शुक्रवार को मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस मामले में सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान टूटे हैं उनको दूसरे मकान बनाकर देने का काम चल रहा है। जिनके मकान टूटे हैं उनके भी बयान सामने आ चुके हैं। कांग्रेस को 15 महीने में जनता आजमा चुकी हैं, यह कुछ भी कर लें, अब कुछ होने वाला नहीं है यह सब आडंबर है।

इधर परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि दलितों के मकान जमींदोज किये जाने के बाद माहौल बिगाड़ने का काम कांग्रेस के नेता जो कर रहे है, उनको यह मालूम होना चाहिए कि दिग्विजय सिंह के सुरखी पहुंचने से पूर्व ही कलेक्टर को प्रभावित दलितों की पूरी व्यवस्था कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान आवंटन के निर्देश दिये जा चुके थे। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं ही प्रशासन लताड़ लगाकर जल्द से जल्द प्रभावितों की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। यह सब जानने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दलितों के साथ धरना देने का काम कर मुझे तथा भाजपा को बदनाम करने का कार्य किया है।

Created On :   23 Jun 2023 2:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story