- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- आरपीएफ ने पकड़ा रेलवे का कबाड़,...
Shahdol News: आरपीएफ ने पकड़ा रेलवे का कबाड़, आरोपी गिरफ्तार, जबलपुर के कबाड़ी ने लेने से किया था इंकार, वापस लाए जाने के दौरान जब्ती
- जबलपुर के कबाड़ी ने लेने से किया था इंकार
- वापस लाए जाने के दौरान जब्ती
- आरपीएफ ने पकड़ा रेलवे का कबाड़
Shahdol News: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने उमरिया जिले के घुनघुटी स्थित सुभाष ढाबा के सामने मिनी ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 18-जेडबी 7808 से रेलवे का लोहा, कबाड़ जब्त किया। आरोपी अब्दुल हकिम उर्फ हक्कु वल्द अब्दुल कदिर उम्र 34 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती शहडोल को हिरासत में लिया।
आरपीएफ के अनुसार आरोपी ने बताया कि वह पुरानी बस्ती में कबाड़ की दुकान चलाता है। कबाड़ लेकर जबलपुर गया था तो वहा रद्दी चौक पर कबाड़ी मंसूर ने रेलवे का लोहा वापस कर दिया था। जिसे बोरी में ड्राइवर सीट के किनारे रखकर वापस शहडोल आ रहा था। आरपीएफ निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि निरीक्षक अपराध गुप्तचर शाखा बीआर सिंह और अनूपपुर आरपीएफ की टीम ने घुनघुटी के समीप कबाड़ सहित आरोपी को पकड़ा। रेलवे संपत्ति एवं चार पहिया वाहन को जप्त करते हुए रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल में धारा 3 (अ) रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अपराध का गढ़ बन रहा घुनघुटी- जानकार बताते हैं कि उमरिया जिले का घुनघुटी धीरे-धीरे अपराध का गढ़ बन रहा है। यहां ढाबा के आसपास रातभर पर लोगों का जमावड़ा रहता है। इसमें कई आपराधिक तत्व के लोग भी शामिल रहते हैं।
घुनघुटी में चौकी के बजाए थाना जरूरी- उमरिया जिला प्रशासन द्वारा घुनघुटी में चौकी खोला गया है, लेकिन चौकी स्टॉफ अपराध नियंत्रित कर पाने में कई बार अक्षम साबित हुआ है। आसपास के ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि घुनघुटी में थाना खोला जाए, जिससे आसपास गांव में लगातार बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित किया जा सके।
Created On :   25 Sept 2024 8:20 PM IST