Jabalpur News: ट्रक में भरी हुई थी यूकेलिप्टस की लकड़ी वन विभाग ने किया जब्त

ट्रक में भरी हुई थी यूकेलिप्टस की लकड़ी वन विभाग ने किया जब्त
  • आमनपुर में कार्रवाई, परिवहन अनुज्ञा पत्र के बिना लाया गया था ट्रक
  • वन विभाग के फील्ड अधिकारियों ने पहले मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की

Jabalpur News: मदन महल चौक से आमनपुर रोड पर स्थित एक टाल पर वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। बताया जा रहा है कि बिना परिवहन अनुज्ञा पत्र (टीपी) के डिंडोरी से जबलपुर लेकर आए लकड़ी के इस ट्रक को वन विभाग के अधिकारियों ने उस समय पकड़ा, जब गुपचुप तरीके से लकड़ी काे टाल में उतारा जा रहा था। ट्रक पर करीब 45 टन लकड़ी की बल्लियां लदी हुई हुई थीं, जिनकी कीमत लाखों रुपए में होती है।

सूत्रों के अनुसार इस तरह से दिन भर में 10 से 15 ट्रक लकड़ी प्रतिदिन शहर में लाई जा रही है, लेकिन वन विभाग द्वारा इक्का दुक्का पर ही कार्रवाई की जाती है। बता दें कि यूकेलिप्टस की लकड़ी का उपयोग पेपर मिल में एवं भवन निर्माण के लिए सेंटरिंग तैयार करने में किया जाता है।

वन विभाग के फील्ड अधिकारियों ने पहले मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की, लेकिन जब उच्च अधिकारियों तक शिकायत पहुंचीं तो जिम्मेदार अधिकारियों ने कम्पाउंडिंग का केस बनाकर औपचारिकता पूरी की। जानकारों का कहना है कि शहर के बाहर हर तरफ वन विभाग के नाके मौजूद हैं, उसके बाद भी इस तरह के ट्रक कैसे अंदर आ रहे हैं यह बात हैरत में डालने वाली है। यह बिना मिली भगत के संभव नहीं।

आमनपुर के पास एक ट्रक जब्त किया गया है। ट्रक पर यूकेलिप्टस की बल्लियां लदी हुई हैं जिसकी टीपी नहीं है। मध्य प्रदेश वन अभिवहन की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

-अपूर्व शर्मा, रेंजर

Created On :   29 Aug 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story