Jabalpur News: घर में सो रहे युवक को जगाकर झोंकी मिर्ची, फिर गोली मारकर हो गए फरार

घर में सो रहे युवक को जगाकर झोंकी मिर्ची, फिर गोली मारकर हो गए फरार
  • लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित उजारपुरवा अन्ना बस्ती में वारदात से मची सनसनी
  • निजी अस्पताल में युवक की हालत गंभीर
  • क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई है

Jabalpur News: लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित उजारपुरवा अन्ना बस्ती में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब यहां पहुंचे 3 बदमाशों ने घर पर सो रहे एक युवक को जगाकर उसकी आंखों में पहले तो मिर्ची पाउडर झोंक दिया। इसके बाद उसे गोली एवं चाकू मारकर भाग गए। पीड़ित काे तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कर दिया प्राणघातक हमला

पुलिस के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे अन्ना बस्ती निवासी 25 वर्षीय हर्ष वर्धन अपने घर में सो रहा था, तभी अचानक तीन बदमाश उसके यहां घुस आए। हर्ष के पास पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए उसे नींद से जगा दिया और आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर झोंककर फायरिंग कर दी। दर्द से कराहता हर्ष कुछ समझ पाता, उसके पहले ही दाहिने पैर में दो गोलियां लगने से वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा।

घायल युवक ने होश आने पर बताए आरोपियों के नाम

उधर देर रात पुलिस को पीड़ित पी. हर्षवर्धन ने बताया कि उसके मामा श्यामा केवट तातैया का करीब दो माह पूर्व विजय नगर निवासी मोनू यादव से रुपयों के लेनदेन पर विवाद हुआ था। आज उसे टीटू रैकवार ने अपने दो अन्य साथियों के साथ आकर चोटें पहुंचाईं हैं। मारपीट करने वाला टीटू मोनू यादव के लिये ही काम करता है और संभवत: मोनू यादव ने ही टीटू एवं उसके साथियों को भेजकर उस पर हमला करवाया है।

चाकू से भी किया हमला

बदमाशों का गोली मारने के बाद भी जब मन नहीं भरा, तो उन्होंने हर्ष की हत्या करने के इरादे से चाकू से हाथ-पैरों में कई वार किए और भाग निकले। जैसे ही आसपास रहने वाले लोगों को इस वारदात की जानकारी मिली तो उन्होंने 108 एम्बुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल हर्ष को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

4 साल पहले हुई चोरी का आरोप लगाकर पिता-पुत्र ने मारी ब्लेड| गोहलपुर थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने अपने पड़ोसी पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नर्मदा नगर निवासी 35 वर्षीय नीरज रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोसी भारत कोष्टा के घर पर करीब 4 वर्ष पूर्व चोरी हुई थी तभी से भारत और उसका बेटा अमित कोष्टा चोरी करने का आरोप लगाकर परेशान करते रहे हैं।

बुधवार की रात नीरज घर लौट रहा था, तभी रात्रि करीब 12:15 बजे भारत एवं अमित ने उसे रोका और मारपीट कर ब्लेड से दोनों हाथ, पेट एवं सीने में चोटें पहंुचा दीं। दोपहर बाद आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Created On :   29 Aug 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story