- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किनारों पर अतिक्रमणाें का मकड़जाल,...
Jabalpur News: किनारों पर अतिक्रमणाें का मकड़जाल, रोटरी के पीछे तक सज गईं दुकानें, निकलना मुश्किल

- रियलिटी: माढ़ोताल-आईटीआई चौराहों के हालात बदतर, दिन में कई बार लगता है जाम
- माढ़ोताल आईटीआई चौराहे पर बनी रोटरी इन दिनों अस्थाई कब्जों की आगोश में है।
Jabalpur News: पाटन और कटंगी बायपास को शहर से जोड़ने वाला माढ़ोताल-आईटीआई चौराहा अतिक्रमणों के मकड़जाल में उलझ कर रह गया है। यहां तिराहे और सड़क के दोनों ओर अघाेषित बाजार सज रहा है। हालात ये हैं कि एक तरफ चौराहा पर ही सड़क तक अतिक्रमण पसरे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे लोगों का हर कदम पर चलना मुश्किल हो रहा है।
तिराहे और मार्ग पर लगने वाले जाम की वजह से यहां वाहनों की लंबी कतारें लगना आम बात हो गई है। लोगों का कहना है कि यहां कृषि उपज मंडी तो है ही साथ में दीनदयाल चौक के समीप आईएसबीटी बनने के बाद चौराहे पर यातायात का दबाव बेहद बढ़ गया है। यहां ट्रैफिक सिग्नल भी नहीं है। समस्या के समाधान के लिए जल्द सक्रिय कदम उठाए जाने चाहिए।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि आईटीआई, चुंगीनाका चौराहे पर सड़क तक व्यापारियों का कब्जा है। चाय-पान की दुकानों से लेकर सड़क किनारे लगने वाले फल-सब्जी के ठेलों की वजह से मार्ग और चौराहा संकरा हो गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यह पाटन और कटंगी बायपास को शहर से जोड़ने वाला चौराहा है। यहां दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है।
अतिक्रमणों और खराब सड़क के कारण यहां जाम लगना आम हो गया है। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण यह समस्या बढ़ती जा रही है। इसके बाद भी समस्या के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सालों से नहीं हुई कार्रवाई
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि दीनदयाल चौक से आईटीआई माढ़ोताल चुंगीनाका चौराहे तक और उसके बाद पाटन व कटंगी बायपास को जाने वाले मार्गों पर दोनों ओर काबिज अवैध कब्जे सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं। इनकी वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से बदतर हालत तक पहुंच गया है। इसके बाद भी यहां पर नगर निगम ने कब्जे हटाने की कार्रवाई सालों से नहीं की है। लाेगों का कहना है कि अगर नगर निगम का अतिक्रमण विभाग सख्त कार्रवाई करे तो इस एरिया को अतिक्रमणों से निजात मिल सकती है और जनता को राहत नसीब हो सकती है।
जल्द हो फ्लाईओवर का निर्माण
क्षेत्रीय नागरिकों ने दीनदयाल चौक से लेकर माढ़ोताल और पाटन व कटंगी बायपास के बीच अतिक्रमणों को हटाने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि यहां जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना चाहिए। फ्लाईओवर को कृषि उपज मंडी के आगे से शुरू करके उसका एक हिस्सा पाटन रोड, दूसरा हिस्सा कटंगी रोड पर उतारा जाना चाहिए। इसका रैम्प आईएसबीटी की ओर उतारा जाए, जिससे बसें वहां तक जा सकें और समस्या का स्थाई समाधान हो सके। नागरिकों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके।
कब्जों से ढक गई रोटरी और सड़क
माढ़ोताल आईटीआई चौराहे पर बनी रोटरी इन दिनों अस्थाई कब्जों की आगोश में है। रोटरी के चारों तरफ बेतहाशा कब्जे हैं। इसके साथ ही सड़क के किनारे और फुटपाथ पर दुकानदारों ने अस्थाई कब्जा कर रखा है। अब इस पूरे इलाके का हाल ऐसा है कि अच्छा खासा शहरी इलाका कस्बाई रूप ले चुका है। यहां फुटपाथ से लेकर सड़क किनारे तक लगने वाले ठेलों और दुकानों का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ यहां ट्रैफिक का कबाड़ा हो रहा है। अस्थाई अतिक्रमण तिराहे को पूरी तरह निगल चुके हैं।
आईटीआई चौराहे से पाटन और कटंगी बायपास जाने वाले मार्ग पर यातायात को प्रभावित कर रहे अतिक्रमणों को जल्द हटाया जाएगा।
- मनीष तड़से, प्रभारी अधिकारी, अतिक्रमण शाखा नगर निगम
Created On :   29 Aug 2025 6:11 PM IST