- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी के नाम पर...
Jabalpur News: स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी के नाम पर छल, हो रही अवैध वसूली
- कॉलोनियों में दस्तक दे रहे शातिर युवक, छानबीन शुरू
- अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर इसकी छानबीन भी शुरू कर दी है।
Jabalpur News: शहर में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी का झांसा देकर लोगों से रकम वसूलने का खेल चल रहा है। कुछ शातिर युवक अपने आपको कंपनी का टेक्नीशियन बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अनाप-शनाप जानकारी देकर उन्हें न केवल डराया जा रहा, बल्कि उनसे अवैध वसूली भी की जा रही है। इसकी एक बानगी भी गुरुवार को सामने आई, जिसकी शिकायत अधिकारियों तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर इसकी छानबीन भी शुरू कर दी है।
रांझी निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास विगत गुरुवार को एक व्यक्ति ने फोन लगाकर खुद को स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी का टेक्नीशियन बताया और घर पहुंचकर स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ करके चोरी की बिजली जलाने का भय दिखाते हुए कार्रवाई करने की बात कही। बुजुर्ग उपभोक्ता जानकार थे, इसलिए वे समझ गए कि खुद को कंपनी का टेक्नीशियन बताने वाला झूठ बोल रहा है, इसलिए उन्होंने मामला निपटाने की पेशकश कर दी और फिर कथित टेक्नीशियन ने 10 हजार रुपए में मामला रफा-दफा करने के लिए कहा। लेकिन इसके बाद बुजुर्ग उपभोक्ता ने अवैध वसूली करने वाले के सामने ही अपने परिचित एमपीईबी के एक अधिकारी को फोन लगा दिया जिसके बाद वसूली की मांग करने वाला भाग खड़ा हुआ।
पहले भी आ चुकी हैं कई शिकायतें
इस गड़बड़झाले की जानकारी एमपीईबी अधिकारियों को पहले भी मिल चुकी है, लेकिन अधिकृत शिकायत न होने के कारण किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। लेेकिन रांझी में हुई घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों तक प्रमाण सहित शिकायत पहुंची है।
स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के किसी भी टेक्नीशियन या बिजली विभाग के किसी भी आउटसोर्स कर्मी या नियमित कर्मचारी द्वारा इस मामले में संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ विभागीय स्तर पर सख्त कार्रवाई करने के साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
संजय अरोरा, एसई सिटी सर्किल
कई हो चुके हैं शिकार
शहर के उत्तर संभाग में हुआ ये इकलौता मामला नहीं है, बल्कि बुजुर्ग उपभोक्ता ने जब आसपास के लोगों से संपर्क किया तो कई लोग इस तरह की वसूली का िशकार हो चुके थे। स्मार्ट मीटर के नाम पर सिटी सर्किल के लगभग हर संभाग में अवैध वसूली किए जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लोगों से जमकर वसूली की गई है।
Created On :   29 Aug 2025 6:54 PM IST