वेकोलि के महाप्रबंधक के घर से 13.81 लाख का माल चोरी

वेकोलि के महाप्रबंधक के घर से 13.81 लाख का माल चोरी
आरोपी की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेकोलि के महाप्रबंधक के घर में किसी ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पत्नी-बेटी रायगढ़ गई थीं

हेमंत शरद पांडे (55), छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में साउथ इस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड में महाप्रबंधक है। उनकी पत्नी और बेटी काटोल रोड स्थित केटी नगर में रहती हैं। दोनों उनसे मिलने के लिए रायगढ़ गई थीं। इस दौरान चोरों ने मौका पाकर उनके घर में गेट व मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी से लगभग 100 ग्राम के सोने के तीन बिस्कुट,10 ग्राम के सोने के चार सिक्के और नकद 21 हजार रुपए, ऐसे कुल 13 लाख 81 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। वारदात 19 मई को हुई। जब मां-बेटी घर पहुंचीं, तब घटना का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज किया। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है।

Created On :   23 May 2023 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story