बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जल्द, बेसब्री से इंतजार

बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जल्द, बेसब्री से इंतजार
  • फिलहाल अधिकारिक ऐलान बाकी
  • रिजल्ट के बाद शुरू होगी एडमिशन की भागदौड़

डिजिटल डेस्क, भास्कर प्रतिनिधि, नागपुर। स्टेट बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का विद्यार्थी और पालकों को बेसब्री से इंतजार है। राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (स्टेट बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का विद्यार्थी और पालकों को बेसब्री से इंतजार है। सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आने को 10 दिन से अधिक का समय बीत चुका है। ऐसे में स्टेट बोर्ड के विद्यार्थियों की धड़कनें तेज हैं। नतीजे आते ही उच्च कक्षा में प्रवेश की भाग-दौड़ भी शुरू हो जाएगी। हालांकि अब तक राज्य शिक्षा मंडल ने नतीजों की तारीख का आधिकारिक एलान नहीं किया है, लेकिन 12वीं कक्षा के नतीजे 25 या 26 मई को अपक्षित है। इसके बाद सप्ताह 10वीं कक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं।

Created On :   24 May 2023 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story