उत्तर प्रदेश: आयोजित किया गया मैराथन दौड़, रस्सा खींच व बॉलीबाल प्रतियोगिता

आयोजित किया गया मैराथन दौड़, रस्सा खींच व बॉलीबाल प्रतियोगिता
  • मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में शक्ति दीदी द्वारा बढ़-चढ़कर किया गया प्रतिभाग
  • शक्ति दीदी द्वारा छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया गया

डिजिटल डेस्क, भदोही। मिशन शक्ति फेज-4 अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में जनपद की एंटीरोमियो टीमों व शक्ति दीदी द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त व जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती की उपस्थिति में ज्ञानपुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मिशन शक्ति दौड़ व खेलकूद कार्यक्रम में मैराथन दौड़, रस्सा खींच व बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में पुलिस लाइन ज्ञानपुर सहित समस्त थाना व शाखा पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों (शक्ति दीदी) द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। निर्णायक टीम द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागी शक्ति दीदी महिला कांस्टेबल उमा प्रथम, महिला कांस्टेबल सुनीता यादव द्वितीय व महिला कांस्टेबल उपासना (तृतीय) तथा रस्सा खींच व बॉलीबाल प्रतियोगिता में विजयी टीम का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया एवं शेष अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर एडिशनल एसपी ने उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित खेलकूद कार्यक्रमों के क्रम में थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत छवीराजी माता शंकर इंटर कॉलेज पूरे नगरी पिलखुना व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय वहीदानगर, थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरिशचंद्रपुर, थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उपरौठ, कोतवाली भदोही क्षेत्र के अंतर्गत भदोही गर्ल्स इंटर कॉलेज में सम्बन्धित थाना प्रभारी तथा एंटी रोमियो टीमों व शक्ति दीदी द्वारा छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया गया।

Created On :   19 Oct 2023 4:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story